भाषा बदलें

    Samsung Crystal 4K TV
    Photo Source - Twitter

    Samsung ने लॉन्च किया Crystal 4K TV, बेहरीन फीचर के साथ कीमत..

    Last Updated: 15 अप्रैल 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Samsung Crystal 4K TV: भारत में हाल ही में सैमसंग ने अपने स्मार्ट टीवी की नई रेंज को लांच कर दिया है। कंपनी ने Crystal 4K Vivid, क्रिस्टल 4K विजन प्रो और क्रिस्टल 4K Vivid प्रो टीवी सीरीज को मार्केट में उतार दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 32,990 रुपए रखी गई है। नो कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक जैसी सुविधाएं भी इस पर मिल रही है। नई लाइनअप में 4K एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का दावा किया गया है। इसमें मल्टी वॉइस असिस्टेंट सुविधा के साथ सोलर सेल रिमोट समेत कई सुविधाएं हैं।

    कीमत-

    इन्हें 44 से 75 इंच की साइज तक खरीदा जा सकता है। यह सेल ऑनलाइन भी जारी है। सैमसंग क्रिस्टल 4K की शुरुआती कीमत 32,990 रखी से शुरू होती है क्रिस्टल 4K Vivid प्रो सीरीज की कीमत 35,000 है और वही क्रिस्टल 4k विजन प्रो की कीमत 34,490 रुपए रखी गई है। यह टीवी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और samsung.com से लिया जा सकता है।

    44 से 75 इंच की साइज-

    वहीं साल 2024 की क्रिस्टल 4K टीवी सीरीज पर सैमसंग 2 साल की वारंटी भी दे रही है। ऐसे आप 50, 43, 55, 65 और साथ ही 75 इंच की स्क्रीन साइज के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग का नया टीवी से लैस होने वाला है। इसमें मल्टी वॉइस असिस्टेंट की सुविधा है, यानी कि आप सेटअप बॉक्स के अलावा अमेजॉन अलेक्सा से भी से कनेक्ट कर पाएंगे। (Samsung Crystal 4K TV)

    शानदार फीचर्स से लैस-

    इसमें दिए गए 4K फीचर लोअर रेजोल्यूशन कंटेंट, शानदार पिक्चर क्वालिटी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग टीवी की मदद से यूजर्स 100 चैनल को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा इसमें मिलने वाला सोलर सेल रिमोट आपके घर की लाइट से ही चार्ज हो जाएगा। जिससे आपकी बैटरी या सेल को बदलने की झंझट खत्म हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें- EPF Balance Check: घर बैठे खुद चेक करें EPF बैलेंस, जानें प्रोसेस

    बेहतरीन वॉयस एक्सपीरियंस-

    यह टीवी Q-Symphony फीचर का भी सपोर्ट करता है। इसमें साउंड बार और टीवी की आवाज एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाती है। इससे आपको बेहतरीन वॉयस एक्सपीरियंस मिलेगा। यानी कि आपको साउंडबर टीवी से कनेक्ट करने पर टीवी स्पीकर की आवाज बंद नहीं करनी पड़ेगी। ऑटो गेम मोड के साथ-साथ, मोशन एक्सीलेटर समेत कई सुविधाएं इस टीवी में मौजूद है, जो की गेमर के लिए काफी कम की है।

    ये भी पढ़ें- AC Service: घर पर ही कर सकते हैं AC की सर्विसिंग, जानें प्रोसेस

    ध्यान देने वाली बात यह है कि इस टीवी में आपके बेहतरीन पिक्चर क्वालिसी, साउंड और सोलर रिमोर्ट जैसी बहुत सी सुविाएं मिल रही है। इसके साथ ही इसमें आपको 5 साइज़ भी मिल रहे हैं। जिसे आप अपने बजट, पसंद या फिर घर के डेकोर के हिसाब से खरीद सकते हैं।