Hyundai Creta Night Edition
    Photo Source - Twitter

    Hyundai Creta Night Edition: दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में अपनी हुंडई के क्रेटा नाइट एडिशन को लांच किया है, जो फेसलिफ्ट ट्रेड कॉन्पैक्ट एसयूवी को ऑल ब्लैक लुक देती है। नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन इस साल की शुरुआत में आए फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड है और इसकी कीमत 14.51 लाख रुपए से शुरू होकर 20.15 लाख तक जाती है। नई क्रेटा नाइट में ब्लैक पेंट स्कीम है। वहीं एसपी एक्सटीरियर और इंटीरियर में 21 कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। बहुत से एक्सटीरियर अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें मैट ब्लैक फ्रंट, ब्लैक पेंटेड फ्रंट ग्रील, रेयर हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैकआउट, 17 इंच एलॉय व्हील्स और एक एक्सक्लूसिव नाइट एंब्लम भी शामिल किया गया है।

    स्पेशल एडिशन-

    स्पेशल एडिशन में ब्लैक प्रिंटेड फ्रंट और रियर स्किन प्लेट्स रूफ, रेल्स साइड सिल्क गार्निश, सी पिलर गार्निश, रियर स्पॉयलर साइड स्टिल गार्निश दिए गए हैं। क्रेटा नाइट की केबिन की बात की जाए, तो इसमें ब्लैकआउट इंटीरियर अपहॉल्स्ट्री के साथ आता है। नई कार की लॉन्चिंग के बारे बोलते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्वकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, कि क्रेटा नाइट एडिशन सिर्फ एक एसयूवी ही नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है।

    एक्सक्लूसिव ब्लैक थीम वाले फीचर-

    यह सड़क पर अपनी दमदार मौजूदगी, एक्सक्लूसिव ब्लैक थीम वाले फीचर और बोल्ड डिजाइन को दिखाती है। स्टाइल में ड्राइव करने का मतलब क्या है, इसे फिर से परिभाषित करते हुए एसयूवी का ब्लैक एडिशन ग्राहकों को एक बेहतर ड्राइविंग अनुभव देगा। इसके साथ ही क्रेटा ब्रांड को और भी मजबूत बनाएगा। क्रेटा नाइट हमारे लिए एक मिल का पत्थर है, जिसमें लग्जरी पावर और बढ़िया डिज़ाइन का कॉम्बीनेशन है।

    ये भी पढ़ें- नई Hyundai Alcazar के दरवाज़े फोन से होंगे कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल सनरुफ जैसे धांंसू फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

    एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन-

    नई क्रेटा नाइट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन, 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध होगी। इसे 1.5 लीटर डीजल के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक टार्क कनवर्टर के साथ भी पेश किया गया है। क्रेटा नाइट एडिशन खास तौर पर S और SX वेरिएंट में उपलब्ध होगा। नई हुंडई क्रेटा नाइट का मुकाबला सेगमेंट में टाटा हैरियर डार्क एडिशन, एमजी हेक्टर ब्लैक स्टॉर्म और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के ब्लैक एडिशन से है।

    ये भी पढ़ें- Xiaomi की फीचर लोडेड SU7 भारत में पेश होने के लिए है तैयार, इसके फीचर्स उड़ा देगें आपके होश, सुपरकार..