भाषा बदलें

    AC Service
    Photo Source - Google

    AC Service: घर पर ही कर सकते हैं AC की सर्विसिंग, जानें प्रोसेस

    Last Updated: 13 अप्रैल 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    AC Service: गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आपका एयर कंडीशनर अच्छी तरह से चल रहा है। इसके साथ ही इसकी देखभाल और सफाई करने से आप एसी की लाइफ बढ़ा सकते हैं। इससे यह और ज्यादा अच्छा काम करेगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप खुद ऐसी की सर्विसिंग घर पर कैसे कर सकते हैं। इससे आपका पैसा भी बचेगा और बार-बार क्लीनिंग के लिए आपको किसी को बुलाना भी नहीं पड़ेगा।

    एसी की सर्विसिंग करने के लिए आपको कुछ सामान की जैसे ब्रश वाला वैक्यूम क्लीनर, फिन कंगी, नरम ब्रश या कपड़ा पानी और हल्का डिटर्जेंट, स्प्रे बोतल, दस्ताने और मास्क की जरूरत होगी।

    सबसे पहले-

    इसके अलावा आप सबसे पहले एसी को साफ करने के लिए बिजली के झटके से बचने के लिए मुख्य सर्किट ब्रेकर से बिजली को बंद कर दें। सबसे पहले एयर कंडीशनर के सामने का ढक्कन खोलकर अंदर लगे हवा के फिल्टर पर जाएं, उसके बाद सावधानी से फिल्टर को बाहर निकलें और फिर उसे वैक्यूम क्लीनर से अच्छे से साफ करें या फिर नल के नीचे बहते हुए पानी से धो लें।

    मुलायम ब्रश या फिर कपड़े का इस्तेमाल-

    फिर फिल्टर को वापस से एसी में लगाने से पहले यह जरूर देखे कि वह पूरी तरह से सूखा हुआ हो, उसके बाद अब बाहर लगे हुए एसी यूनिट के कूलिंग कॉइल को ढूंढें यह घुमावदार धातु है जिसके पंख होते हैं, इन कोईल से धूल मिट्टी हटाने के लिए मुलायम ब्रश या फिर कपड़े का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि कोईल को कोई नुकसान न पहुंचे, अब आप पानी निकलने वाली नली को देखें, कहीं उसमें कोई रुकावट तो नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को कितनी बार कर सकते हैं अपडेट?

    वैक्यूम क्लीनर-

    थोड़े से पानी में हल्का साबुन मिलाकर घोल बनाएं और इस घोल को नली में डालकर उसकी जमी हुई गंदगी को अच्छे से साफ कर दें, अगर घोल से काम नहीं हो रहा तो नली में सुखी चीज साफ करने वाले वैक्यूम क्लीनर से जमी गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं। अब आप अंदर लगी एसी यूनिट के ढक्कन को खोलकर ठंडी हवा बनाने वाले कोईल तक पहुंचे।

    इसको साफ करने के लिए मुलायम ब्रश या कपड़े का इस्तेमाल करें। ध्यान से सफाई करें, साफ करने के बाद देखें कि वह अच्छे से सूखा है या नहीं, फिर उसके बाद इस यूनिट को वापस से जोड़ें और मेन सर्किट ब्रेकर से बिजली चालू करें, एसी चालू करें और कुछ मिनट तक चलने रहने दें जिससे कि यह पता चल सके कि सब कुछ ठीक से कम कर रहा है। अगर एसी ठीक से चलता है तो आपका काम हो गया है। ‌

    ये भी पढ़ें- EPF Balance Check: घर बैठे खुद चेक करें EPF बैलेंस, जानें प्रोसेस