Rust
    Photo Source - Google

    Rust: घर में रखे लोहे के सामान पर लग गया है ज़ंग? इन तरकों से चुटकियों में करें साफ

    Last Updated: 28 अगस्त 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Rust: हमारे घर में बहुत से ऐसे समान होते हैं, जो लोहे के होते हैं, जैसे रेलिंग, खिड़कियां और दरवाजे जिन पर जंग लग जाती है। जिसे हटाने के लिए हमें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इससे पेंट भी उखड़ जाता है, साथ ही इससे बहुत परेशानी भी होती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से ज़ंग को हटा सकते हैं-

    क्यों लगता है ज़ंग?

    बारिश की नमी से न सिर्फ पेंट उखड़ जाता है, बल्कि खिड़कियां और बाहर के दरवाजे जैसी धातु पर जंग भी लग जाता है। धातु में मौजूद लोहा जब ऑक्सीजन या फिर पानी की संपर्क में आता है, तो यह प्रतिक्रिया होती है, जिससे जंग लग जाता है। यह सिर्फ दिखावटी समस्या नहीं है जंग संरचनाओं को कमजोर कर देती है और उसके काम करने के तरीके को भी खराब कर देती है। खास तौर पर दरवाजे और खिड़कियों के मामले में ऐसा होता है।

    एल्युमिनियम फॉयल-

    यह तरीका आपको शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन एल्युमिनियम फॉयल जंग को छुड़ाने के लिए काफी कारगर साबित होता है। फ़ॉइल के टुकड़ों को काटकर उन्हें लगभग तीन सेमी मीटर के व्यास के गेंद की तरह रोल करें। उसके बाद उसे जंग वाली धातु पर रगड़ें, आप देखेंगे कि यह जंग को आसानी से हटा देगा।

    नींबू एक अन्य तरीका-

    इसके अलावा नींबू एक अन्य तरीका है, नींबू प्राकृतिक रुप से अम्लीय होता है, जो धातु पर लगी जंग को अलग में काम आती है। एक कटोरी में नींबू के रस में आधा चम्मच नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण को ज़ंग वाली जगह पर लगाएं, इसे कुछ घंटे के लिए छोड़ दें और फिर टूथब्रष्ट से साफ करें, इससे जंग अलग होने लगेगा।

    कोका-कोला-

    इसके अलावा आप कोका-कोला या फिर कोई भी कोल्ड ड्रिंक लें, जिसमें जंग को दूर गुण पाए जाते हैं। यह जंग से लड़ने के लिए काफी बेहतरीन होते हैं। बस जंग वाली जगह पर आप इसे थोड़ा सा डाल दें और कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर उस जगह को साफ करें, जंग साफ हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Diabetes के मरिज़ों को भूल कर भी नहीं खाने चाहिएं ये फल, बड़ी परेशानी..

    बेकिंग सोडा-

    आखिर में आप पानी में चार बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, मिलाकर इसका एक पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट को जंग जगह पर लगाएं और उसे रगड़े, उसके बाद 5 मिनट तक इसे वहां लगा रहने दें, यह काफी अच्छा और आसान तरीका हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- Healthy Mind: रोज़ सुबह सिर्फ 10 मिनट करें ये काम, दिमाग रहेगा फ्रेश और हेल्दी