Food Delivery Agent
    Photo Source - Instagram

    मुबंई का एक फुड डिलिवरी बॉय कैसे बना फैशन मॉडल? शेयर की इंस्पायरिंग स्टोरी

    Last Updated: 30 अगस्त 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Food Delivery Agent: सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन उस पूरा करने के लिए खुद पर विश्वास और दृढ़ निश्चय का होना जरूरी है। तभी सपने सच हो पाते हैं, वैसे तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो साधारण सी शुरुआत करके आगे बढ़ जाते हैं। ऐसे लोग उन लोगों के लिए एक प्ररेणा होते हैं, जो अभी भी अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसा इंस्पाएयरिंग स्टोरी हम आपके लिए लाए हैं। हाल ही में स्विग्गी के एक डिलीवरी एजेंट से फैशन मॉडल बने, एक मॉडल का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मुंबई के रहने वाले साहिल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इंस्पायरिंग वीडियो शेयर किया है।

    डिलीवरी एजेंट से रनवे तक का सफर (Food Delivery Agent)-

    जिसमें उन्होंने अपने फुल डिलीवरी एजेंट से लेकर रनवे तक के सफर के बारे में बताया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने कहा कि 2 साल तक उन्होंने स्विग्गी में डिलीवरी बॉय का काम किया और 1 साल तक बर्गर किंग में शेफ के रूप में भी काम किया। जिसके 8 महीने बाद उन्होंने मैंगो टैंक में काम किया। इस स्टोरी के बाद वीडियो में फिर उन्हें रैंप वॉक पर चलते हुए दिखाया जाता है। उन्हें एक मॉडल के रूप में फैशन शूट करते हुए दिखाया गया।

    वीडियो काफी इंस्पायरिंग-

    उन्होंने वीडियो के कैप्शन के साथ लिखा, कि डिलीवरी बॉय से सेल्स एग्जीक्यूटिव और फिर फैशन मॉडल तक का सफर। यह वीडियो काफी इंस्पायरिंग है, इस वीडियो को 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर का कहना है कि भाई ने रेस्टोरेंट में सर्व करना बंद कर दिया और मॉडल की तरह चेहरा बनाकर सर्व करता है।

    ये भी पढ़ें- Best Street Foods of Delhi: दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड नहीं खाया तो स्वर्ग..

    सोशल मीडिया-

    एक अन्य यूज़र ने लिखा, कि "आप जानते हैं कि मुझे जो बात डराती है वह यह है कि हम अभी भी नहीं जानते, कि हम किस में अच्छे हैं, एक पल हम ध्यान दें और अगले ही पल हम एक बिल्कुल ही अलग करियर में होते हैं। आपकी जर्नी इंस्पायरिंग है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए।" ऐसे ही मुबंई में स्ट्रगल कर रहे पुर्वोत्तर भारत के एक एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर एक महीने पहले वायरल हो रहा था। जिसमें जोमैटो डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने वाले युवक ने मुंबई के अपने 500 रुपए के कमरे का टूर करवाया। इसके बाद बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने मदद की पेशकश की।

    ये भी पढ़ें- BJP ने क्यों की हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारिख बदलने की मांग? जानिए पूरा मामला