भाषा बदलें

    Paytm

    Paytm के को-फाउंडर ने यूज़र्स को दिलाया भरोसा, कहा हमेशा चलता रहेगा..

    Last Updated: 2 फ़रवरी 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Paytm को लेकर पिछले दो दिनों से आरबीआई के एक्शन के बाद हर तरफ हलचल मची है। देश के सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बार-बार अपने ग्रहों को ना घबराने की अपील कर रहा है। अब शुक्रवार को पेटीएम के को फाउंडर ने यूज़र्स को बरोसा देते हुए कहा कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह ही काम करता रहेगा। पेटीएम के को फाउंडर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि यूजर्स को हम बता दें कि दो दिन पहले ही रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने कहा था कि पेटीएम के बैंकिंग सिस्टम पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड में 1 मार्च से किसी तरह की डिपाजिट नहीं किया जा सकेंगे।

    क्रेडिट सर्विसेज और फंड ट्रांसफर बंद-

    इसके अलावा क्रेडिट सर्विसेज और फंड ट्रांसफर की सुविधा भी बंद कर दी जाएगी। केंद्रीय बैंक निर्माण 2022 में PBBL को नए ग्राहक ना जोड़ने के निर्देश दिए थे। एक एक्सटर्नल ऑडिट के बाद लगातार नियमों का पालन ना होने का हवाला देते हुए आरबीआई ने यह निर्देश दिए थे। पेटीएम के को-फाउंडर विजयशेखर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम पेटीएम यूजर्स से कहना चाहते हैं कि हम पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके समर्थन के लिए आपको सलाम करते हैं। चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन के साथ अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध है। पेमेंट इनोवेशन और वित्तीय सेवाओं के समावेश में भारत को दुनिया भर में तारीफ मिलती रहेगी।

    पैसा सुरक्षित-

    पेटीएम करो इसका सबसे बड़ा चैंपियन है। पेटीएम के फाउंडर और पीबीबीएल ने अपने ग्राहकों को यह भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और आरबीआई के आदेश के बाद यूजर्स के अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर कोई असर नहीं होगा। आरबीआई ने कहा था कि मौजूदा ग्राहक अपनी सेविंग और करंट अकाउंट में मौजूद बैलेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 29 फरवरी के बाद अपने आप पेटीएम अकाउंट में कोई पैसा जमा नहीं कर सकते। आरबीआई के आदेश के बाद से गुरुवार को पेटीएम के शेयर 20-20 तक गिर गए और एक शेर का दाम 761.4 रुपए से गिरकर 609 रुपए पर आ गया।

    ये भी पढ़ें- अब फ्री में नहीं चलेगा WhatsApp, कंपनी का अपडेट, जाने बचने का तरीका

    PBBL से कनेक्शन-

    पेटीएम यूपीआई प्लेटफार्म पर 2010 में लॉन्च किया गया था और जल्द ही देशभर में कैश ट्रांजैक्शन की जगह डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा। बैंकिंग यूनिट यानी की PBBL में पेटीएम का 49 फीसदी हिस्सा है। यह एक अलग बिजनेस है लेकिन यह पेटीएम से जुड़ा हुआ है। जबकि इसका बाकी 51 फीसदी विजय शेखर शर्मा के पास है। नवंबर 2021 में मुंबई में पेटीएम लिस्टिंग कंपनी बनी और तब से अभी तक कंपनी में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। लिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर 70% तक नीचे गिर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- Real or Fake Phone: अपका फोन असली है या नकली ऐसे करें पता