WhatsApp Service
    Photo Source - Google

    WhatsApp: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की कंपनी मेटा ने हाल ही में बहुत से अपडेट्स की बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा कंपनी ने बहुत से बदलाव भी किए हैं, बदलावों में से एक बड़ा बदलाव चैट बैकअप स्टोरेज में शिफ्टिंग को लेकर किया गया था। पिछले साल कंपनी ने अपने अपडेटेड टर्म और कंडीशंस में यह घोषणा की थी कि जनवरी 2024 की शुरुआत से ही चैट बैकअप के लिए व्हाट्सएप के डेडीकेटेड स्पेस का इस्तेमाल नहीं होगा। जबकि इसकी जगह पर गूगल ड्राइव को इस्तेमाल किया जाएगा और अब जब नए साल का पहला महीना खत्म होने वाला है, तभी व्हाट्सएप में मीडिया और चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव में ट्रांजिशन कर दिया है।

    गूगल क्लाउड सर्विस-

    यानी कि अब आपको स्टोरेज खाली रखना होगा या फिर एडिशनल स्टोरेज के लिए आपको पैसे देने होंगे। अगर आप चाहे तो आप गूगल क्लाउड सर्विस का पेड या फिर फ्री प्लान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप के चैट बैकअप गूगल ड्राइव में होंगे और यह वही अकाउंट होगा, जो जीमेल अकाउंट आपके WhatsApp में लिंक होगा। यानी कि अब आपको जीमेल और गूगल फोटोज के अलावा व्हाट्सएप चैट्स को भी गूगल ड्राइव में स्टोर करने की सुविधा मिलेगी।

    WhatsApp बीटा-

    हालांकि अगर आपने अपने गूगल ड्राइव अकाउंट के लिए पेमेंट नहीं किया है और अपना व्हाट्सएप बीटा इस्तेमाल करना चाहते हैं और साथ ही आप यह भी चाहते हैं कि चैट बैकअप आपके पूरे गूगल ड्राइव स्टोरेज स्पेस को इस्तेमाल करें तो आप क्लाउड सर्विस में चैट बैकअप नहीं करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

    WhatsApp एडिशनल स्टोरेज स्पेस-

    इसकी जगह पर आप अपने अपने नए फोन में स्विच करते वक्त इनबिल्ट व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि चैट ट्रांसफर के लिए नए और पुराने दोनों ही फोन को वाई-फाई नेटवर्क की जरूरत है। साथ ही एक अल्टरनेट तरीका यह है कि आप गूगल वन प्लेन का सब्सक्रिप्शन लेकर गूगल ड्राइव पर एडिशनल स्टोरेज स्पेस खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक और ऑप्शन है।

    ये भी पढ़ें- Real or Fake Phone: अपका फोन असली है या नकली ऐसे करें पता

    फ्री बैकअप-

    आप व्हाट्सएप चैट फ्री बैकअप करते समय वीडियो और इमेज को छोड़ सकते हैं। क्योंकि यह आपके बैकअप की साइज को बढ़ा देता है और आप चाहे तो चेक कर सकते हैं कि व्हाट्सएप द्वारा गूगल ड्राइव में बैकअप की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। यह आप व्हाट्सएप की सेटिंग में चैट्स और बैकअप में जाकर देख पाएंगे। आईफोन में लंबे समय से चैट बैकअप के लिए आईक्लाउड स्टोरेज पर डिपेंड करता है और अब यही नियम एंड्रॉयड के लिए भी अप्लाई होने जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- LG QNED 83 TV: LG ने लॉन्च किया AI फीचर वाला टीवी, यहां जानें कीमत