भाषा बदलें

    iPhone
    Photo Source - Google

    iPhone: Apple अपने यूज़र्स के लिए लाया वॉइस क्लॉन फीचर, जानें डीटेल

    Last Updated: 22 जुलाई 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    iPhone: अपने यूजर्स के लिए Apple हमेशा अटपटे फीचर्स रोलआउट करता रहता है। यह फीचर्स मार्केट में मौजूद किसी दूसरे स्मार्टफोन में आपको देखने को नहीं मिलेंगे। ठीक उसी तरह से एक बार फिर से Apple अपने यूजर्स के लिए नए एक्सेसिबिलिटी फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें यूजर्स को अपनी या किसी दूसरे की वॉइस क्लोन करने की सुविधा मिलेगी।

    वॉइस का क्लोन-

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple ने इस फीचर को पर्सनल वॉइज़ टूल का नाम दिया है। जिसमें यूजर्स 15 मिनट में किस चीज की भी आवाज को रिकॉर्ड कर उसकी वॉइस का क्लोन बना पाएंगे। इसके साथ ही फीचर की मदद से टाइप किए हुए मैटर को किसी की भी आवाज में लाइव स्पीच में कन्वर्ट कर पाएंगे, आइए इस टूल के बारे में विस्तार से जानते हैं-

    पर्सनल वॉइस फीचर-

    यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल इन-पर्सन कम्युनिकेशन और फेस टाइम कॉल्स में कर सकते हैं। नए पर्सनल वॉइस फीचर की मदद से यूजर लाइव स्पीच को कस्टमाइज कर पाएंगे, वहीं अपनी वॉइस का इस्तेमाल बेहतर वर्जन में भी कर सकते हैं। इस फीचर में पर्सनल वॉइस मशीन लॉगइन के जरिए यूजर की वॉइस को रीक्रिएट करता है और इसका इस्तेमाल लाइव स्पीच के लिए किया जा सकता है। Apple का यह फीचर बोलने में असमर्थ यूजर्स के लिए, उनके परिवार और रिश्तेदारों से कनेक्ट करने का एक बेहतर ऑप्शन है।

    ये भी पढ़ें- Poco के इस फोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कभी नही हुआ इतना सस्ता

    प्री रिकॉर्डेड सैंपल की जरूरत-

    इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए प्री रिकॉर्डेड सैंपल की जरूरत होती है टूल को इनेबल करने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 15 मिनट तक रीड करने की जरूरत होती है। हालांकि बोलने में असमर्थ यूजर पर्सनल वॉइस को सेटअप नहीं कर पाएंगे, इस फीचर को इनेबल करने का ऑप्शन सेटिंग ऐप में मिल सकता है। आप एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन के साथ इस फीचर को देख सकेंगे।

    ये भी पढ़ें- Water Proof Mobile: मात्र 99 रुपए में आपका फोन बन जाएगा वॉटरप्रूफ