Google Maps AQI: सर्दियों का मौसम आते ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले अपने शहर की हवा की क्वालिटी जानना बेहद जरूरी हो गया है। अच्छी खबर यह है, कि अब Google Maps पर आप अपने एरिया का Air Quality Index (AQI) आसानी से चेक कर सकते हैं। यह फीचर भारत में रहने वाले लोगों के लिए खासतौर पर मददगार साबित हो रहा है, क्योंकि इससे आप रियल-टाइम में प्रदूषण का लेवल जान सकते हैं और अपनी दिनचर्या को उसी हिसाब से प्लान कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है AQI चेक करना?
सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कई कारण होते हैं। फसल जलाना, ठंड के कारण हवा का नीचे की तरफ दबाव, गाड़ियों का धुआं और अन्य कारणों से हवा में प्रदूषण तेजी से बढ़ता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है, कि बाहर की हवा कितनी साफ या खराब है। क्या आप सुबह जॉगिंग के लिए जा सकते हैं? क्या बच्चों को पार्क में खेलने भेजना सही होगा? क्या ऑफिस जाते समय मास्क पहनना चाहिए? इन सभी सवालों का जवाब AQI देता है।
Google Maps का यह नया फीचर आपको एक साधारण कलर कोडिंग सिस्टम के जरिए बताता है, कि हवा की क्वालिटी कैसी है। हरा रंग मतलब हवा अच्छी है, पीला और नारंगी मतलब सावधानी बरतें, और गहरा लाल रंग मतलब प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। यह फीचर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है, जिससे आप कहीं भी, कभी भी अपने एरिया का AQI चेक कर सकते हैं।
Google Maps पर AQI कैसे चेक करें?
अगर आप भी अपने शहर या इलाके का AQI जानना चाहते हैं, तो यह प्रोसेस बेहद आसान है। बस कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करें और पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps ऐप को अपडेट कर लें। यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इसलिए सुनिश्चित करें, कि आपके पास लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल है। अपडेट करने के बाद ऐप ओपन करें और सर्च बार में उस शहर या एरिया का नाम टाइप करें, जिसका AQI आप चेक करना चाहते हैं। आप अपनी करंट लोकेशन पर भी जूम इन कर सकते हैं।
मैप लोड होने के बाद स्क्रीन के राइट साइड में सर्च बार के नीचे लेयर्स आइकन दिखाई देगा, जो कुछ स्क्वायर बॉक्सेज के ढेर की तरह दिखता है। इस पर टैप करें। अब आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें से आपको “Air Quality” ऑप्शन पर टैप करना है। बस, इतना करते ही आपका मैप AQI रीडिंग्स दिखाने लगेगा। अलग-अलग रंगों में आपके एरिया और आसपास के इलाकों का प्रदूषण स्तर दिख जाएगा।
AQI की डिटेल कैसे समझें?
मैप पर दिख रहे, किसी भी लोकेशन पिन या शेडेड रीजन पर टैप करके आप डिटेल में AQI डेटा देख सकते हैं। यहां आपको न्यूमेरिकल स्कोर, पॉल्यूटेंट लेवल और हेल्थ से जुड़ी सलाह मिलेगी। Google Maps एक नंबर और कलर कोडेड सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जो समझने में बेहद आसान है।
अगर AQI 0 से 50 के बीच है और हरे रंग में दिख रहा है, तो हवा की क्वालिटी अच्छी है और आप बेफिक्र होकर बाहर जा सकते हैं। 51 से 100 के बीच का AQI संतोषजनक माना जाता है, हालांकि कुछ संवेदनशील लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। जब AQI 101 से 200 के बीच होता है, तो यह मॉडरेट केटेगरी में आता है, जिसका मतलब है, कि अस्थमा या सांस की बीमारी वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
201 से 300 के बीच का AQI खराब माना जाता है और इस दौरान लंबे समय तक बाहर रहना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 301 से 400 बहुत खराब केटेगरी में आता है, जिसमें हेल्थ वॉर्निंग जारी की जाती है और अगर AQI 401 से 500 के बीच है, तो यह गंभीर स्थिति है और सभी लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है। इस स्थिति में बाहर निकलना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे शख्स ने सिर्फ ₹2000 में बनाया एयर प्यूरीफायर, कुछ मिनटों में 400 से 50 पर पहुंचा AQI
कुछ जरूरी बातें जो ध्यान रखें-
Google Maps का यह फीचर बेहद यूजर-फ्रेंडली है। आप मैप पर कहीं भी टैप करके उस स्पेसिफिक एरिया का AQI चेक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि AQI डेटा हर घंटे अपडेट होता है, जिससे आपको एक्यूरेट और लेटेस्ट इनफॉर्मेशन मिलती रहती है। यह फीचर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली काम करता है। चाहे आप दिल्ली में हों या न्यूयॉर्क में, आप कहीं का भी प्रदूषण लेवल चेक कर सकते हैं।
मॉर्निंग रन के लिए जाने से पहले, ऑफिस के लिए निकलने से पहले, या बच्चों के साथ बाहर कोई एक्टिविटी प्लान करने से पहले, बस एक बार Google Maps पर AQI लेयर चेक कर लें। यह आपको फैसला लेने में मदद करेगा कि क्या मास्क पहनकर बाहर जाना चाहिए, थोड़ी देर इंतजार करना चाहिए, या घर के अंदर ही रहना बेटर होगा।
ये भी पढ़ें- भारत बना मोबाइल मैलवेयर का सबसे बड़ा निशाना, 4 करोड़ से ज्यादा बार खतरनाक ऐप्स इंस्टॉल



