Viral Post: यह तो हम सभी जानते हैं, की सर्दियों का मौसम आते ही दिल्ली की हवा में पॉल्यूशन किस लेवल पर चला जाता है। इन दिनों दिल्ली में मानों प्रदूषण की एक चादर बिछ जाती है। जिससे कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगती है। इसी तरह इस बार भी दिल्ली की हवा में कुछ ऐसा ही प्रदूषण देखने को मिल रहा है और बढ़ती टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में जब एयर पॉल्यूशन की बात आती है, तो एयर प्यूरिफायरल की बात भी आती है।
जिसे लोग अपने घरों में साफ हवा के लिए इस्तेमाल करते हैं और यह भारत हैं, जहां लोग जुगाड़ से घर पर ही कई चीज़ें बना लेते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने जुगाड़ की मदद से घर पर ही एक एयर प्यूरिफायर बना दिया है।
Viral Post वायरल पोस्ट-
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। Reddit पर एक यूजर ने एक ऐसा आइडिया शेयर किया है, जो वायरल होते ही लोगों की उम्मीद की किरण बन गया है। उन्होंने सिर्फ दो हजार रुपये में एक पूरी तरह से काम करने वाला एयर प्यूरीफायर घर पर ही बना डाला। जी हां, आपने सही पढ़ा, सिर्फ दो हजार रुपये में। यह DIY हैक न सिर्फ सस्ता है, बल्कि इतना असरदार है, कि महंगे ब्रांडेड प्यूरीफायर भी इसके सामने फीके पड़ जाते हैं।
I Built my Personal Air Purifier for 2000 INR
byu/shukrant25 indelhi
Viral Post कैसे बना यह देसी Air Purifier?
Reddit यूजर ने अपनी पोस्ट में विस्तार से बताया, कि कैसे उन्होंने कुछ आसानी से मिलने वाले कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके यह मशीन तैयार की। उनकी पोस्ट का टाइटल था “I Built my Personal Air Purifier for 2000 INR” जो तेजी से वायरल हो गई। उन्होंने लिखा, कि मैंने यह एयर प्यूरीफायर एक एग्जॉस्ट फैन और HEPA फिल्टर का इस्तेमाल करके बनाया है और यह बेहतरीन काम कर रहा है, यहां तक कि मेरे पास जो Philips का एयर प्यूरीफायर है उससे भी बेहतर।
इस प्यूरीफायर को बनाने के लिए उन्होंने एक 150mm एग्जॉस्ट फैन खरीदा, जिसकी कीमत 750 रुपये थी। फिर Amazon से HEPA फिल्टर मंगवाया, जो 1000 रुपये का पड़ा। बाकी के मटेरियल्स जैसे स्विच, वायर, रेगुलेटर, कार्डबोर्ड और ग्लू गन पर कुल मिलाकर 150 रुपये खर्च हुए। यानी टोटल 2000 रुपये से भी कम में यह शानदार जुगाड़ तैयार हो गया।
कितना असरदार है यह देसी Innovation?
अब सवाल उठता है, कि यह घर का बना एयर प्यूरीफायर काम करता भी है या नहीं। Reddit यूजर के मुताबिक, इस DIY प्यूरीफायर ने 12×12 फीट के कमरे में AQI को सिर्फ 15 मिनट में 400 से घटाकर 50 तक ला दिया, वो भी अपनी सबसे धीमी स्पीड पर। यह आंकड़े काफी इंप्रेसिव हैं और साबित करते हैं, कि यह जुगाड़ सिर्फ एक एक्पैरिमेंट नहीं बल्कि एक प्रैक्टिकल शॉल्यूशन है।
कई लोगों के घरों में महंगे ब्रांडेड एयर प्यूरीफायर धूल फांक रहे हैं, क्योंकि उनकी मेंटेनेंस और फिल्टर की रिप्लेसमेंट कॉस्ट भी काफी ज्यादा होती है। लेकिन यह देसी वर्जन न सिर्फ सस्ता है, बल्कि इसके पार्ट्स को आसानी से बदला भी जा सकता है। यह खासकर उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जो महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने में असमर्थ हैं।
ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट! जानें आसान तरीका
Social Media पर मचा तहलका-
यह हैक Reddit पर छा गया और हजारों अपवोट्स मिले। लोगों ने इसे लेकर काफी उत्साहित प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़न ने लिखा, ” इसकी एक टूटोरियल वीडियो भी बनाओ,” कई लोगों ने यूजर को YouTube video बनाने या दिल्ली में लोकल वर्कशॉप आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि और लोग भी इस आइडिया को अपना सकें। इस वायरल डिस्कशन ने साबित कर दिया है, कि भारतीय जुगाड़ स्पिरिट अभी भी जिंदा है।
ये भी पढ़ें- Zoho की Arattai से जल्द WhatsApp यूजर्स को भेज पाएंगे मैसेज, जानें पूरी डिटेल



