Iron
    Photo Source - Google

    Iron: सुबह-सुबह सभी को दफ्तर जाना होता है या फिर स्कूल जाना होता है, ऐसे में कपड़ो को प्रेस करना हर रोज का काम है। कई लोग प्रेस करना पसंद नहीं करते और धोबी से कपड़े प्रेस करवाते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपके कपड़े प्रेस नहीं हो और इमरजेंसी में लाइट चली जाए। कई बार तो घर में बिजली होते हुए भी आयरन खराब हो जाता है, जिसकी वजह से हम प्रेस नहीं कर पाते। लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिन्हें अपनाकर आप कपड़ों से सिल्वटों को बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं आइए जानते हैं क्या हैं वह तरीके।

    स्प्रे बोतल-

    आपको सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लेनी है, उसके बाद उसमें आधा बोतल विनेगर और आधा पानी मिलाएं। अब आप अपने कपड़ों को किसी हैंगर पर पूरी तरह से खोलकर लटका दें, फिर स्प्रे बॉटल की मदद से पूरे कपड़ों पर स्प्रे करें और सूखने दें। सुखने के बाद कपड़े की सिकुड़न खत्म हो जाएगी और आप इसे पहनकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    गिला टॉवल-

    कपड़ों की सिलवटें हटाने का दूसरा तरीका यह है कि आप कपड़े को किसी टेबल पर फैला कर रख दें। टॉवल को गिला कर निचोड़ दें, अब जहां भी सिलवटें नजर आ रही है टॉवल की मदद से वहां दबाएं। इस तरह पूरे कपड़े के क्रीज को और सूखने के लिए हैंगर पर टांगे सिलवटें गायब हो जाएंगी।

    ये भी पढ़ें- How To Cook Rice: खिले-खिले चावल बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    गर्म केतली-

    सबसे पहले एक केतली में पानी भरे फिर उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दें, अब गर्म केतली को आयरन की तरह कपड़ों पर चलाएं। ठंडा होने पर फिर से गर्म करें, सारी सिलवटें गयब हो जाएंगी।

    भारी गद्दा-

    कपड़ों को सुखाने के बाद आप उसे सावधानी से तय कर लें, अब इसे मैट्रेस या किसी भी भारी गद्दे के नीचे रख दें। फिर 2 से 3 घंटे ऐसे ही रहने दें, इसके आप बाद देखेंगे कि कपड़े पूरी तरह से प्रेस किए हुए दिख रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-Successful People: सक्सेफुल लोग सुबह उठते ही करते हैं ये काम