Nitish Kumar
    Photo Source Google

    Nitish Kumar: हाल ही में बिहार के सीएम नीतिश कुमार द्वारा एक समारोह के दौरान महिला डॉक्टर का हिजाब खीचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद भारत में ही नहीं, बल्कि कई अरब देशों में भी इस बात को लेकर बवाल हुआ और अब इस मामले में बिहार के सीएम नीतिश कुमार के खिलाफ श्रीनगर में FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही एफआईआर में नीतिश कुमार के साथ बिहार के डीपटी सीएम सम्राठ चौधरी का नाम भी शामिल किया गया है। क्योंकि जिस समय यह घटना हुई वह वहां मौजूद थे और वहां खड़े मुस्कुरा रहे थे। इस एफआईआर के बाद कोलकाता, श्रीनगर, दिल्ली समेत पूरे देश में महिलाओं के आंदोलन तेज़ हो गए हैं।

    इस्तीफे की मांग-

    साथ ही नीतिश कुमार के इस्तीफे की मांग हो रही है और सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अरब देशों में भी ये मामला तूल पकड़ रहा है। सब जगह इस घटना की हेडलाइन्स बन रही हैं। अब सवाल यह उठता है, कि क्या बीजेपी नीतिश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाएगी। साथ ही अगर वह नीतिश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाते हैं, तो जेडीयू इस पर क्या प्रतिक्रिया देगा। क्या जेडीयू के 12 एमपी अपना समर्थन एनडीए से वापस ले लेंगे या बंट जाएंगे।

    किसने दर्ज कराई एफआईआर?

    इस मामले में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती ने नीतिश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, इसके साथ ही उन्होंने ये बयान दिया है, कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह ने इस पर कई एक्शन नहीं लिया, तो पूरे देश भर में ये आदोलन और तेज़ हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर राशिद अल्वी, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं उन्होंने एक बयान में कहा, की चाहे कोई आम इंसान हो या कोई सीएम किसी को भी ये हक नहीं है, कि वह किसी महिला का नकाब (हिजाब) इस तरह से उलट दे, इसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।

    उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर क्या कहा-

    वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर कहा, कि जो भी हुआ है ये गलत हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, कि बीजेपी के नेताओं ने इस पर कोई एक्शन ना लेकर और भी गलत किया है। इससे फिर से यह सवाल आता है, कि आखिर ये मामला कहा तक जाएगा, क्या नीतिश कुमार माफी मांगे, पद छोड़ेंगे या इस पर डैमेज कंट्रोल किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार क्या फैसला लेगी, क्योंकि वह कहीं ना कही खुद जेडीयू की मदद सत्ता में वापस आई है और अगर जेडीयू टूट गई, तो सरकार मुश्किल में आ सकती है।

    सार्वजनिक माफी या इस्तीफा?

    राजनितीक विशोषज्ञों का कहना है, कि इस मामले में नीतिश कुमार सार्वजनिक माफी मांगेंगे। जिससे शायद ये मामला शांत हो सकता है। वहीं दूसरी ओर वूमन एक्टिविस्ट का कहना है, कि “नीतिश कुमार के खिलाफ, जो एफआईआर दर्ज हुई है, उसके मुताबिक उन पर एक्शन होना चाहिए, क्योंकि ये कोई गलती नहीं है, जिसकी माफी मांगी जाए। इस पर एक्शन होना चाहिए। उनका मानना है, कि यह महिला की अस्मिता पर प्रहार है।”

    ये भी पढ़ें- जानिए क्या है G RAM G Bill? जो बना MNREGA की जगह नया रोजगार गारंटी कानून

    हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब नीतिश कुमार की हरकत चर्चा में है, इससे पहले भी वह कई मामलों में चर्चा में रह चुके हैं कहीं राष्ट्रगान के दौरान ताली बजाते समय, तो कहीं मंच पर किसी के सिर पर गमला रखते हुए देखे गए हैं। अब देखना ये है, कि बीजेपी इस पर क्या एक्शन लेती है। क्या नीतिश कुमार सार्वजनिक रुप से माफी मांगेगे या उन पर एक्शन लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- अरावली की कटाई! Delhi-NCR की सांसों पर खतरा?