Chemicals in Detergents: जब आप अपने कपड़े धोकर खुश होते हैं और सोचते हैं, कि डिटर्जेंट और क्लीनर बिल्कुल सेफ हैं, तो शायद आप नहीं जानते कि इनमें छुपे केमिकल्स धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जी हां, ये हार्मोन्स को डिस्टर्ब कर सकते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं। जानी-मानी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ तरंग कृष्णा ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है, कि हमारी लॉन्ड्री सिर्फ फ्रेश खुशबू ही नहीं छोड़ती, बल्कि कुछ ऐसा भी छोड़ जाती है, जो हम कभी नोटिस नहीं करते।
डॉ कृष्णा कहते हैं, कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट्स और क्लीनर्स में कई खतरनाक केमिकल्स होते हैं, जो कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं। जिन प्रोडक्ट्स को हम अपने कपड़ों और घर में इस्तेमाल करते हैं, हम मानते हैं, कि वे सेफ हैं और हमारे आसपास सफाई रखते हैं। लेकिन असलियत में इनमें ऐसे हिडन केमिकल्स होते हैं, जो शरीर में स्लो पॉइजन की तरह काम करते हैं।
फ्रेश खुशबू के पीछे छुपा है खतरा-
टाइम्स नाउ के मुताबिक, डॉ कृष्णा का कहना है, कि डिटर्जेंट्स में जो फ्रेश फ्रेगरेंस होती है, वह अक्सर हार्मफुल फ्थेलेट्स को छुपा देती है। ये केमिकल्स समय के साथ हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ देते हैं। कुछ डिटर्जेंट्स में फॉर्मलडिहाइड और बेंजीन भी होता है, जो रेस्पिरेटरी सिस्टम को इरिटेट करते हैं, ब्रोंकाइटिस का कारण बनते हैं और कैंसर का खतरा काफी बढ़ा देते हैं।
डॉक्टर्स बताते हैं, कि कन्वेंशनल लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो चिंता का विषय हैं। फ्थेलेट्स अक्सर फ्रेगरेंस के नाम पर ट्रेड सीक्रेट लॉज के तहत छुपे होते हैं और ये एंडोक्राइन डिस्रप्टर्स हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर और दूसरे हार्मोन से जुड़े कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। वनफोर-डाइऑक्सेन भी एक खतरनाक बायप्रोडक्ट है, जो कुछ सरफेक्टेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में बनता है। यह इंटेंशनल इंग्रीडिएंट नहीं होता, इसलिए अक्सर लेबल पर नहीं लिखा होता। यूएस एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी ने इसे ह्यूमन कार्सिनोजेन माना है।
जानलेवा केमिकल्स की पहचान करें-
फॉर्मलडिहाइड को प्रिजर्वेटिव और एंटीबैक्टीरियल एजेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने इसे नोन ह्यूमन कार्सिनोजेन क्लासिफाई किया है और यह लिक्विड और पाउडर दोनों फॉर्म में मिलता है। बेंजीन भी रेस्पिरेटरी सिस्टम को इरिटेट करता है और IARC ग्रुप वन कार्सिनोजेन है। हालांकि यह ज्यादातर ऑक्यूपेशनल एक्सपोजर से जुड़ा है या कुछ प्रोडक्ट्स में ट्रेस एलिमेंट के रूप में पाया जाता है।
ये भी पढ़ें- Walking vs Yoga डायबिटीज कंट्रोल के लिए योग बेहतर या वॉकिंग? जानिए विज्ञान क्या कहता है
क्या करें आप अपने परिवार को बचाने के लिए-
बीस साल के अनुभव वाले डॉ कृष्णा बताते हैं, कि आप सेफर ऑल्टरनेटिव्स को कैसे स्पॉट कर सकते हैं और अपने परिवार को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा, कि ये साइलेंट इंग्रीडिएंट्स आपके घर को आपकी सोच से ज्यादा अफेक्ट कर सकते हैं। अगली बार कपड़े धोने से पहले आपको यह जरूर देखना चाहिए। छोटे-छोटे चॉइस बड़ा फर्क ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बॉडी लैंग्वेज के 5 संकेत, जो बताते हैं कि कोई आपको पसंद नहीं करता
आप नेचुरल और सेफर ऑल्टरनेटिव्स यूज कर सकते हैं, जिसमें हर्बल क्लीनर्स आइडियल हैं। इन्हें सिर्फ पानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और आप खुद को और अपने परिवार को हार्मफुल केमिकल्स से बचा सकते हैं। डॉ कृष्णा सलाह देती हैं कि जो प्रोडक्ट्स आप घर में लाते हैं, उनके बारे में माइंडफुल रहें और अपनी और अपने प्रियजनों की सेफ्टी को प्रायोरिटी दें।



