ChatGPT App Directory
    Photo Source - Google

    ChatGPT App Directory: OpenAI लगातार ChatGPT को सिर्फ एक AI चैटबॉट से आगे ले जाकर एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम कर रहा है। हाल ही में Adobe ने Photoshop, Express और Acrobat जैसे पॉपुलर टूल्स को ChatGPT से जोड़ा था और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ChatGPT App Directory को लाइव कर दिया है। यह अपडेट यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, क्योंकि अब अलग-अलग ऐप्स और सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए प्लेटफॉर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    क्या है ChatGPT ऐप डायरेक्टरी-

    OpenAI के मुताबिक, ये ऐप्स ChatGPT की बातचीत को और पावरफुल बनाते हैं। इनके जरिए यूजे यूजर्स किराने का सामान ऑर्डर कर सकते हैं, किसी सिंपल आउटलाइन को प्रोफेशनल स्लाइड डेक में बदल सकते हैं या फिर नया अपार्टमेंट सर्च कर सकते हैं। जिस तरह Apple App Store या Google Play Store में ऐप्स ब्राउज़ और इंस्टॉल किए जाते हैं, उसी तरह ChatGPT की ऐप डायरेक्टरी में भी यूजर्स फीचर्ड ऐप्स देख सकते हैं, सर्च कर सकते हैं और सिर्फ एक क्लिक में उन्हें कनेक्ट कर सकते हैं।

    वेब और मोबाइल दोनों पर आसान एक्सेस-

    ChatGPT ऐप स्टोर को यूजर्स chatgpt.com/apps पर जाकर वेब में एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा Android, iOS और Windows ऐप में लेफ्ट साइडबार पर मौजूद Apps बटन से भी इस डायरेक्टरी तक पहुंचा जा सकता है। खास बात यह है, कि यहां ऐप्स को इंस्टॉल नहीं करना होता, बल्कि “Connect” बटन पर टैप करके उन्हें सीधे ChatGPT के अंदर ऑथराइज़ किया जाता है।

    कैटेगरी और इस्तेमाल का तरीका-

    फिलहाल ऐप सेक्शन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें Featured, Lifestyle और Productivity शामिल हैं। यूजर्स किसी ऐप को इस्तेमाल करने के लिए बस उसे बातचीत में मेंशन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, Canva ऐप को “@canva create a 2025 wrap presentation for my class” जैसे प्रॉम्प्ट के साथ आसानी से यूज किया जा सकता है। इससे नए यूजर्स को भी समझने में मदद मिलती है, कि ऐप्स कैसे काम करते हैं।

    AI-ड्रिवन स्मार्ट सुझाव और प्राइवेसी-

    OpenAI का कहना है कि वह ऐसे तरीकों पर भी एक्सपेरिमेंट कर रहा है, जिनसे बातचीत के दौरान ही यूजर्स को उनके काम से जुड़े ऐप्स के सुझाव मिल सकें। इसके लिए कन्वर्सेशनल कॉन्टेक्स्ट, यूज़र प्रेफरेंसेज़ और ऐप यूसेज पैटर्न का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है, कि अगर ChatGPT का Memory फीचर ऑन है और “improve the model for everyone” विकल्प चुना गया है, तो कुछ ऐप्स यूज़र डेटा का इस्तेमाल भविष्य के AI मॉडल्स को ट्रेन करने में कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- 11 लाख का iPhone, लेकिन कैमरा नहीं, Apple ने क्यों बनाया ऐसा फोन? जानिए

    कनेक्टर्स को मिला नया नाम-

    एक और अहम बदलाव यह है, कि पहले जिन्हें “कनेक्टर्स” कहा जाता था, जैसे Google Drive या Dropbox, अब उन्हें भी ऐप्स के नाम से जाना जाएगा। फाइल सर्च वाले कनेक्टर्स अब “apps with file search”, डीप रिसर्च वाले “apps with deep research” और सिंक किए गए कनेक्टर्स “apps with sync” कहलाएंगे। इससे पूरा इकोसिस्टम ज्यादा सिंपल और यूज़र-फ्रेंडली बन जाएगा।

    ये भी पढ़ें- OnePlus 15R भारत में लॉन्च, Ace Edition के साथ प्रीमियम फीचर्स ज्यादा किफायती कीमत पर