Elvish Yadav
Photo Source - Twitter

Elvis Yadav: राजस्थान पुलिस ने आज Bigg Boss OTT 2 विनर एलविश यादव को रेव पार्टी मामले में हिरासत में ले लिया। जहां पर सांप का जहर भी मिला। एल्विश पर नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप के जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा था। मामला दर्ज होने के बाद से ही एल्विश फरार हो गया था। पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एल्विस की तलाश जारी की गई। एल्विश को राजस्थान के कोटा में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा था, कि छापेमारी के दौरान मौके पर पांच कोबरा सांप, 9 सांप और सांप का जहर बरामद किया गया था। ताजा अपडेट की बात की जाए तो कोटा पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

एनजीओ को सूचना मिली-

एनिमल वेलफेयर ऑफिसर ने पुलिस को शिकायत की थी। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसमें कहा गया कि एनजीओ को सूचना मिली है, कि एलविश यादव नाम का एक यूट्यूबर है जो जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर में फार्महाउस में अपने साथियों के साथ वीडियो शूट करता है। वह गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टियों में इन सांपों के जहर का इस्तेमाल करता है।

एलविश यादव-

जानकारी के मुताबिक, एलविश यादव की रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाता था और सांप के लिए दूसरे ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है‌। एनजीओ के एक मुखबिर ने एलविश यादव से संपर्क किया और नोएडा में भी पार्टी करने के लिए सांपों और कोबरा वेनम का इंतजाम करने को कहा। इसके बाद उसने अपने एजेंट से बात की और उसका मोबाइल नंबर देते हुए कहा इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो, शख्स ने मुखबिर से एलविश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया।

नोएडा के डीएफओ-

सब कुछ प्लान करने के बाद उनकी सूचना नोएडा के डीएफओ को दी गई, जैसे ही सांपों के स्मगलर बैंक्विट हॉल पहुंचे तो सभी ने सांपों को दिखाने के लिए कहा, जैसे ही सपेरे ने सांप दिखाएं, तुरंत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान दिल्ली के नारायण, रविनाथ, राहुल और टीटू नाथ के रूप में की गई है‌।

ये भी पढ़ें- Tiger 3 के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, दर्शक नहीं होंगे निराश

आरोप-

गिरफ्तार लोगों ने ही बिग बॉस के विजेता एलविश यादव का नाम लिया और आरोप लगाया कि एल्विस के कहने पर उन्होंने पार्टी में सांप का जहर ले जाते थे‌। पुलिस ने पांच आरोपियों के पास से जो सांप बरामद किए थे, उनकी खरीद फरोश पर बैन है। ऐसे में एल्विस पर जो भी धाराएं लग गई है वह गैर जमानती हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपियों ने जो कुछ बताया, अगर वह सही साबित हुआ तो वह एलविश यादव को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss17: ऐश्वर्या और नील का विक्की से होगा बड़ा झगड़ा, जाने डिटेल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *