भाषा बदलें

    Viral News
    Symbolic Photo Source - Google

    Viral News: आर्मी जवान की मृत्यु के बाद कोर्ट ने दिया 1 करोड़ के मुआवज़ा का आदेश, जानें पूरा मामला

    Last Updated: 13 अप्रैल 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Viral News: हाल ही में उज्जैन से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद आर्मी के जवान के मां-बाप ने कुछ बयान दिए, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारा सहारा था, वह अगर नौकरी में रहता तो हमें कमा कर खिलाता, कुछ ऐसी मांग को लेकर उज्जैन कोर्ट ने सड़क दुर्घटना में हुए जवान की मौत को लेकर फैसला सुनाया है। मुआवज़े के इस मामले में दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद जज ने मृतक जवान के परिजनों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।

    7% ब्याज के साथ (Viral News)-

    कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए, बीमा कंपनी से 7% ब्याज के साथ ही एक करोड़ 11 लख रुपए देने के भी आदेश दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में वकील तूफान सिंह सिसोदिया के माध्यम से परिवार को 2 साल के बाद आर्थिक तौर पर न्याय मिला है। वकील तूफान सिंह का कहना है कि द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार गुप्ता ने सड़क दुर्घटना के तहत हुई मौत पर फैसला सुनाते हुए, परिवार को बीमा कंपनी द्वारा एक करोड़ 11 लाख 20 हजार देने के साथ ही 7% का ब्याज देने का भी आदेश दिया है।

    सबसे बड़ी मुआवजा राशि-

    उज्जैन संभाग में यह सबसे बड़ी मुआवजा राशि है, जो किसी मृतक को दी जाएगी। वकील का कहना है कि 4 अक्टूबर 2021 में मृतक जवान सुनील अपने साथी के साथ उज्जैन में पहुंचा था और वह घर जाते वक्त उसका ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। लेकिन सुनील की मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद सुनील को पहले उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, उसके बाद उसे इंदौर रेफर किया गया। उसके बाद उसे आर्मी हॉस्पिटल में भी रेफर किया गया। लेकिन आर्मी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: क्या सच में निष्पक्ष हो रहे हैं ये चुनाव? सुप्रीम कोर्ट के फैसले बदलेंगे रुख

    उज्जैन संभाग का पहला मामला-

    इस मामले में थाना चिमनगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद से ही मामला न्यायालय में चल रहा था और अब 2 साल बाद न्यायालय ने परिवार को राहत दी है। न्यायाधीश संजीव कुमार ने अदालत की मृतक सुनील गुर्जर की मां राम कुमार, पिता बिहारी लाल और मृतक की पत्नी को यह एक करोड़ 11 लाख रुपए के मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। जिसके साथ ही 7% का ब्याज भी दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह उज्जैन संभाग का पहला मामला है। जब अब तक का सबसे बड़ा क्लेम मृतक सुनील के परिजनों को देने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। मृतक सुनील गुर्जर आर्मी का जवान था और वह छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर पर आया था। (Viral News)

    ये भी पढ़ें- NMRC: अब मेट्रो में मिलेगा रेस्टोरेंट का मज़ा, सौ से ज्यादा लोगों के खाने की..