Renault Kiger 2025: भारतीय ऑटो मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक जाना-पहचाना नाम रेनॉल्ट कीगर एक बार फिर से सुर्खियों में है। 4.6 साल बाद इस लोकप्रिय गाड़ी को एक बड़ा अपडेट मिला है। 2025 रेनॉल्ट कीगर अपने नए अवतार में ना केवल स्टाइलिश दिखती है, बल्कि कई नए फीचर्स भी लेकर आई है। यह अब भी निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार है।
नई कीमत और वेरिएंट्स की जानकारी-
रेनॉल्ट ने अपनी कीगर के लिए एक नई प्राइसिंग स्ट्रेटजी अपनाई है। कंपनी ने पुराने RXE, RXL, RXT(O) और RXZ वेरिएंट्स की जगह अब Authentic, Evolution, Techno और Emotion नाम दिए हैं। यह नेमिंग पैटर्न रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट के समान है।
बेस वेरिएंट Authentic की कीमत 6.30 लाख रुपए से शुरू होती है, जो पुराने मॉडल से 15,000 रुपए महंगी है। Evolution वेरिएंट 7.10 लाख रुपए में उपलब्ध है जबकि AMT वर्जन 7.60 लाख रुपए में मिलता है। Techno वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपए है और टॉप-एंड Emotion वेरिएंट 11.30 लाख रुपए तक जाती है। ड्यूल-टोन कलर्स के लिए 23,000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे, हालांकि कुछ वेरिएंट्स में यह फ्री भी मिल रहा है।
बाहरी डिजाइन में आए बदलाव-
नई कीगर का सबसे पहला बदलाव इसके फ्रंट फेस में नजर आता है। कंपनी ने रेनॉल्ट का नया लोगो लगाया है, जो ट्राइबर के बाद किसी भारतीय रेनॉल्ट कार में दूसरी बार दिखाई दे रहा है। फ्रंट बम्पर को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है और ट्राइबर जैसा सिल्वर सराउंड ट्रिम दिया गया है। इसके साथ ही फॉग लाइट्स भी जोड़ी गई हैं।
16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी नया है और दरवाजों के नीचे तथा C-पिलर पर नए ग्राफिक्स लगाए गए हैं। पीछे की तरफ KIGER का फॉन्ट बदला गया है और रियर बम्पर में भी सिल्वर ट्रिम जोड़ा गया है। दिलचस्प बात यह है, कि पहले टीज़ किए गए, ब्लैक्ड-आउट रिवर्स टेल-लाइट सेक्शन को अब उपलब्ध नहीं कराया गया है।
रंग विकल्पों में नवीनता-
कंपनी ने दो नए सिंगल-टोन कलर्स पेश किए हैं – ओएसिस येलो और शैडो ग्रे। पुराने कैस्पियन ब्लू, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक कलर्स अब भी उपलब्ध हैं। हालांकि रेडिएंट रेड कलर को सिंगल-टोन में बंद कर दिया गया है, लेकिन यह ड्यूल-टोन ऑप्शन में उपलब्ध है। येलो, ग्रे और व्हाइट पेंट भी ड्यूल-टोन वेरिएंट में मिल रहे हैं।
इंटीरियर में सुधार और नए फीचर्स-
कीगर के अंदरूनी हिस्से में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं ,लेकिन डैशबोर्ड में नए ब्लैक और लाइट ग्रे कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है, कि अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग मिलते हैं, जबकि पहले केवल 4 एयरबैग तक उपलब्ध थे।
सेफटी फीचर्स की बात करें, तो ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और हिल स्टार्ट असिस्ट भी दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा सेटअप और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स व वाइपर्स भी मिलते हैं। ये फीचर्स आज के समय में बहुत जरूरी हैं और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प-
पावरट्रेन की बात करें, तो रेनॉल्ट ने यहां कोई बदलाव नहीं किया है। अब भी वही दो इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं। 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 HP की पावर देता है और 5-स्पीड मैनुअल व 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा विकल्प 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 100 HP की पावर जेनेरेट करता है और CVT तथा 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है, कि कंपनी CNG किट रेट्रोफिटमेंट का ऑप्शन भी देगी, जो आज के महंगाई के दौर में एक अच्छी खबर है।
ये भी पढ़ें- सितंबर 2025 में लॉन्च होंगी 5 नई कारें, सिट्रॉएन बसाल्ट X से थार फेसलिफ्ट तक, पाएं पूरी जानकारी
मार्केट में स्थिति और प्रतिस्पर्धा-
नई कीगर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना चाहती है। यह निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रॉन्क्स, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से टक्कर लेने के लिए तैयार है। Introductory पीरियड में Techno CVT और Emotion टर्बो-मैनुअल की कीमत 10 लाख रुपए रखी गई है, जो ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर है।
कुल मिलाकर, 2025 रेनॉल्ट कीगर एक बेहतर पैकेज के रूप में आई है। बेहतर सेफटी फीचर्स, नया डिजाइन और अपडेटेड इंटीरियर के साथ यह अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका ने बनाया दबाव, लेकिन मोदी के इस फैसले ने बदला भारत का भविष्य, अब 100 से ज्यादा देशों में…