Tata Harrier Petrol
    Photo Source - Google

    Tata Harrier Petrol: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय मिड-साइज SUV हैरियर का पेट्रोल वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। हाल ही में डीलरशिप पर टाटा हैरियर पेट्रोल को देखा गया, जो यह संकेत देता है, कि कंपनी इस गाड़ी को लॉन्च करने के बेहद करीब है। स्पाई इमेजेज और डीलर लेवल पर मिली जानकारी से पता चलता है, कि हैरियर अब सिर्फ डीजल तक सीमित नहीं रहेगी। अब तक हैरियर केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी, लेकिन पेट्रोल ऑप्शन की मांग को देखते हुए टाटा ने यह बड़ा कदम उठाया है।

    आने वाली पेट्रोल वैरिएंट में टाटा के नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होने की उम्मीद है, जिसे पहले ऑटो एक्सपो में दिखाया जा चुका है। इस सेगमेंट में पहले से ही कई प्रतिस्पर्धी कंपनियां पेट्रोल ऑप्शन दे रही हैं और अब हैरियर पेट्रोल टाटा के SUV पोर्टफोलियो में लंबे समय से मौजूद इस कमी को पूरा करने आ रही है। यह कदम उन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत होगी जो पेट्रोल पावरट्रेन को प्राथमिकता देते हैं।

    स्पाई शॉट्स से क्या हुआ खुलासा-

    हाल की तस्वीरों में हैरियर पेट्रोल को डीलर स्टॉकयार्ड में खड़ा देखा गया है, जिससे लगता है, कि शुरुआती यूनिट्स शोरूम तक पहुंचने लगी हैं। दिलचस्प बात यह है, कि पेट्रोल वर्जन देखने में बिल्कुल मौजूदा डीजल मॉडल जैसा ही लग रहा है, बाहर से कोई खास अंतर नजर नहीं आता। इसमें वही फ्रंट फेसिया, LED लाइटिंग एलिमेंट्स, अलॉय व्हील्स और समग्र बॉडी डिजाइन है जो डीजल वैरिएंट में मिलता है।

    बाहरी बैजेज की अनुपस्थिति से संकेत मिलता है कि टाटा पेट्रोल वर्जन को अलग दिखाने के लिए विजुअल क्यूज के बजाय वैरिएंट नेमिंग पर निर्भर कर सकती है। यानी आपको गाड़ी के पीछे या सामने कोई खास पेट्रोल बैज नहीं दिखेगा, बल्कि मॉडल नाम से ही इसकी पहचान होगी। यह रणनीति अन्य टाटा मॉडल्स में भी देखी गई है।

    इंजन और परफॉर्मेंस की डिटेल्स-

    हैरियर पेट्रोल में टाटा के 1.5-लीटर हाइपरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। इस मोटर से लगभग 170 hp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क मिलने का अनुमान है, जो इस सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धी होगा। ट्रांसमिशन के विकल्पों में लॉन्च के समय 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की संभावना है, जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बाद में आने की उम्मीद है।

    यह इंजन टाटा की नई पेट्रोल पावरट्रेन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है और इसमें डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने की उम्मीद है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करेगी। यह इंजन पहले से ही टाटा के अन्य मॉडल्स में भी देखने को मिल सकता है, जो कंपनी की मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।

    इंटीरियर और फीचर्स में कोई कमी नहीं-

    अंदर से हैरियर पेट्रोल डीजल वैरिएंट के केबिन लेआउट और फीचर लिस्ट की तरह ही होने की उम्मीद है। इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ-साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। सेफ्टी फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, जिसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हायर ट्रिम्स पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेंगे।

    ये भी पढ़ें- Mini Cooper S Convertible भारत में लॉन्च, क्या यह अपनी तरह की आखिरी कार होगी?

    लॉन्च और प्राइसिंग की उम्मीद-

    डीलर साइटिंग्स की रिपोर्ट्स के साथ, हैरियर पेट्रोल की आधिकारिक लॉन्च जल्द होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स ने अभी तक कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन पेट्रोल वैरिएंट को लाइनअप में डीजल से नीचे पोजीशन किया जाने की संभावना है, जिससे हैरियर उन खरीदारों के लिए ज्यादा सुलभ हो जाएगी जो पेट्रोल पावरट्रेन पसंद करते हैं। वैरिएंट स्ट्रक्चर और फाइनल स्पेसिफिकेशन समेत और डिटेल्स लॉन्च के करीब आने पर सामने आने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO जल्द होगी लॉन्च, 15 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग, जानें सब कुछ