भाषा बदलें

    Air Hostess
    Photo Source - Google

    Air Hostess के लिए क्या है रिक्वायरमेंट, कितनी होती है सैलरी, जानें यहां

    Last Updated: 30 जुलाई 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Air Hostess: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट भारत को कहा जाता है, यह लगातार ग्रो कर रहा है। ऐसे में यहां अभी एशियन फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए एक शानदार मौका है। आज हम आपको बताएंगे कि Air Hostess बनने के लिए जरूरी फिजिकल क्राइटेरिया और एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है। एयर होस्टेस बनने के लिए पढ़ाई के अलावा फिजिकल स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरना जरूरी होता है। इसके लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो इंटरमीडिएट के बाद एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है।

    एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई-

    एविएशन में ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। उसके अलावा एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग भी लेनी जरूरी होती है। इसके अलावा Air Hostess ट्रेनिंग केबिन क्रु एयरलाइंस हॉस्पिटैलिटी केबिन क्रु, ट्रैवल मैनेजमेंट, एयर पैसेंजर सर्विस और हॉस्पिटल एंड ट्रैवल मैनेजमेंट आदि में सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा डिग्री कोर्स की जा सकती है।

    स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरना जरूरी -

    Air Hostess बनने के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के साथ-साथ फिजिकल स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरना जरूरी होता है। एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 17 से 26 साल की होनी चाहिए। जबकि लंबाई कम से कम पांच फीट 2 इंच की तो जरूर होनी चाहिए। साथ ही फिजिकली फिट होना भी जरूरी है, इसके अलावा आवेदक को अविवाहित होना चाहिए।

    आंख की रोशनी-

    Air Hostess को अपनी फिटनेस टेस्ट में आपके आंख की रोशनी भी चेक की जाती है। आवेदन की मिनिमम आईसाइट 6/9 होनी चाहिए। इसलिए कमजोर आई साइड वाली लड़कियां इस जॉब के लिए अप्लाई ना करें।

    ये भी पढे़ं- Air Force में 12वीं के बाद कैसे मिलेगी नौकरी, जानिए यहां

    एयर होस्टेस बनने के सपना-

    आप में से जो भी Air Hostess बनने के सपना देख रहा है, उसको ध्यान रखना चाहिए कि शरीर पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए। इसके अलावा स्माइलिंग फेस और चार्मिंग पर्सनैलिटी भी होनी चाहिए। एयर होस्टेस बनने के लिए अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी हो उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा बोलनी आनी जरूरी है।

    Air Hostess की सैलरी-

    4 से 9 साल के एक्सपीरियंस वाली Air Hostess की सैलरी प्रतिवर्ष औसतन 44,21,100 है, जबकि 10 से 20 साल का अनुभव रखने वाली सैलरी 73,5, 200 रुपए है और लगभग 20 साल से ज्यादा अनुभव होने पर सैलरी 84, 23,300 रुपए है।

    ये भी पढे़ं- SSC CPO Exam-2: फाइनल आंसर की हुई जारी, इस तरह करें चेक