List of SUV
    Symbolic Photo Source - Twitter

    8 लाख रुपए के बजट में खरीदना चाहते SUV, यहां देखें कारों का लिस्ट

    Last Updated: 2 अगस्त 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    List of SUV: कुछ सालों में एसयूवी ने हैचबैक को पीछे छोड़ दिया है, जो कभी भारत में सबसे पसंदीदा सेगमेंट हुआ करता था। SUV कुल यात्री वाहन बिक्री में वर्तमान में 50% से ज्यादा का योगदान करती है। ज्यादातर लोगों के पास SUV से भरा पोर्टफोलियो है। 8 लाख के बजट तक आप भी अगर SUV खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपको आपके बजट में आने वाली कुछ एसयूवी के बारे में बताएंगे, आईए इनके बारे में जानते हैं-

    TATA Punch (List of SUV)-

    टाटा पांच भारतीय बाजार में पिछले 2 महीने से सबसे ज्यादा बिकने वाली कर रही है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए है। वहीं पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो की 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है, यह 85bhp की पावर जनरेट करता है, फीचर हाईलाइट में यह 7 इंच टच स्क्रीन और पूरी तरपह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हैंडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश स्टार्ट बटन के साथ आती हैं।

    Renolt और Nisan Megnight (List of SUV)-

    वहीं रेनॉल्ट काइजर और निशान मैग्नाइट में एक जैसी ही खूबियां दोनों हैं, यह दोनों कारें दो इंजन विकल्पों के साथ आती हैं। 1.0 टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दोनों ही में पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंड है, जिसमें सीटी और 5 स्पीड विकल्प भी है।

    Mahindra Facelift-

    महिंद्रा ने हाल ही में अपनी SUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन SUV 3XO लांच किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि क्रमश: 109bhp की पावर और 200nm का पिक टार्क, 155bhp की पावर 300nm और 128bhp की पावर 230nm का टार्क उत्पन्न करता है।

    Hyundai Venue-

    हुंडई के वेन्यू में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें 2. 2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है और इसके साथ इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मौजूद है। यह 5 स्पीड एमपी मानक के रूप में आता है, जबकि 6 स्पीड MT और 7 DCT वैकल्पिक है।

    ये भी पढ़ें- इस Youtuber ने होंडा सिविक को बना दिया लैंबॉर्गिनी कार, खर्च किए इतने..

    KIA Sonet-

    किया सोनेट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है और यह हुंडई वेन्यू के सामान्य इंजन के विकल्प देता है। यह एक फीचर लोडिड SUV है। यह युवाओं की काफी सारी जरूरतों को पूरा करती है, जो की एक अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आती है।

    TATA Nexon-

    वहीं टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक टाटा नेक्सन भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। यह दो इंजन विकल्पों 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।

    ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Swift 2024 हुई भारत में लॉन्च, हाईटेक फीचर्स से लैस..