भाषा बदलें

    New Virus in China
    Photo Source - Google

    New Virus in China: चीन में फिर फैल रही है रहस्यमय बीमारी, जानें लक्षण

    Last Updated: 24 नवम्बर 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    New Virus in China: चीन में अब कोरोना महामारी के बाद फिर से एक बीमारी कहर बरसा रही है। अक्टूबर के शुरुआत से ही यहां पर रहस्यमई निमोनिया का प्रकोप फैल रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए WHO स्थिति पर नजर रख रहा है। इस बीमारी को सबसे पहले उत्तरी चीन में पाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे। जानकारी के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों में निमोनिया के लक्षण वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    प्राथमिक लक्षण-

    हालांकि अभी तक इस बीमारी की पहचान नहीं हो पाई है। इस बीमारी के बताए गए प्राथमिक लक्षणों निमोनिया की तरह है। जिसमें सांस लेने में कठिनाई, बुखार, खांसी आदि शामिल हैं। हालांकि मामलों की गंभीरता को अलग-अलग होती है गंभीर मामले में कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। चीन में बढ़ती हुई रहस्यमई बीमारी के मामलों के लिए चीनी अधिकारियों ने कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहा है।

    WHO ने बिमारी की जानकारी मांगी-

    साथ ही इसे रेस्पिरेटरी, वायरस, माइक्रो प्लाज्मा, निमोनिया और इन्फ्लूएंजा जैसे रोगजनकों के प्रकार को जिम्मेदार ठहराया है। WHO ने इस बिमारी की जानकारी मांगी है, जिससे कि इस बीमारी को समझने और इसके प्रभावी ढंग के प्रकोप को प्रतिबंधित करने में मदद मिल सके। इसके अलावा इस बीमारी के बढ़ते मामले को देखते हुए, WHO ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को ऐतिहातिक कदम उठाने की भी सलाह दी है।

    ये भी पढ़ें- Israel Hamas War पर लगा चार दिन का विराम, जानिए क्या है ये समझौता

    वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय-

    इसमें रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं के लक्षणों के लिए डॉक्टर से संपर्क और स्वच्छता अपनाना शामिल है। चीन में एक बार फिर से एक नई बीमारी फैल रही है, जो वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय बन चुकी है। क्योंकि इससे पहले भी कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया देख चुकी है। 2019 में चीन से यह बीमारी फैली थी और पूरी दुनिया के लिए महामारी बन गई थी।

    ये भी पढ़ें- Israel Hamas War पर लगा चार दिन का विराम, जानिए क्या है ये समझौता