Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: जिंदगी में हर किसी के पास अपनी परेशानियां होती हैं, लेकिन कभी-कभी आप किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं, जिसकी हिम्मत देखकर आपकी सारी चिंताएं छोटी लगने लगती हैं। अभिनेत्री मल्लिका अरोड़ा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उनकी मुलाकात एक डिलीवरी एजेंट से हुई। उन्होंने इस खास पल को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जो अब चर्चा में है।

    एक मुलाकात, जिसने बदल दी सोच-

    वीडियो में मल्लिका एक 52 साल की महिला से बात करती नजर आ रही हैं, जो जेप्टो के लिए डिलीवरी का काम करती हैं। मल्लिका जब उनसे पूछती हैं, “आप क्या करते हो?”, तो महिला शांति से जवाब देती हैं, “मैं जेप्टो, डिलीवरी का काम करती हूं।” जब मल्लिका ने स्कूटर पर रखी छड़ी देखी, तो उन्होंने पूछा, कि क्या उनके पैरों में कोई समस्या है। महिला ने बिना किसी झिझक के बताया, कि वो 50 प्रतिशत दिव्यांग हैं।

    वीना देवी हौसले की मूरत-

    अपना नाम वीना देवी बताते हुए उन्होंने कहा, कि वो पिछले साल जून से यह काम कर रही हैं। जब मल्लिका ने पूछा, कि अगर कोई उनकी मदद करना चाहे, तो कैसे करे, तो वीना देवी ने मुस्कुराते हुए कहा, “बस ऐसे ही मदद करते रहिए। धन्यवाद!” यह जवाब सुनकर मल्लिका भावुक हो गईं और कहा, कि वो उन पर गर्व महसूस करती हैं।

    एक सीख, जो सबके लिए जरूरी है-

    कैमरा अपनी तरफ करते हुए मल्लिका ने कहा, “इन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ, कि हम कितनी आसानी से शिकायत करते हैं। मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा है। कृपया रोना बंद करो। जीवन बहुत कीमती है।” उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं, बल्कि प्रेरणा दी।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली की शादी में दूल्हे ने लिया 8वां वचन, सुनकर हुए सब हैरान, देखें वायरल वीडियो

    सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त समर्थन-

    यह वीडियो अब तक हजारों लोगों को प्रेरित कर चुका है। जेप्टो ने खुद टिप्पणी करते हुए लिखा, “उन पर गर्व है।” एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “हैट्स ऑफ टू यू मैम। औरत सब कर लेती है अगर ठान ले तो।” कई लोगों ने अपने समान अनुभव भी साझा किए। एक व्यक्ति ने बताया, कि उन्होंने एक ब्लिंकिट डिलीवरी कर्मचारी को 300 रुपये दिए थे, जिसके हाथ ठीक से काम नहीं करते थे। उनकी खुशी देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा था।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: फ्लाइट लेट हुई तो यात्री ने एयरपोर्ट पर ही शुरू कर दिया कॉन्सर्ट, देखें वीडियो वायरल

    वीना देवी की कहानी हमें सिखाती है, कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, हौसला और मेहनत से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। वो किसी की मदद की मोहताज नहीं, बल्कि खुद दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।