Viral Video: हिंदू विवाह परंपरा में सात फेरे और सात वचन हर जोड़े की शादी का सबसे पवित्र पल होता है। पवित्र अग्नि के सामने लिए गए, ये वचन विश्वास, सम्मान, समर्थन और वचनबद्धता का प्रतीक होते हैं। परिवार वाले और पंडित जी इन रस्मों को पूरी श्रद्धा और गंभीरता के साथ संपन्न कराते हैं। लेकिन दिल्ली में हुई मयंक और दिया की शादी में परंपरा ने एक मजेदार मोड़ ले लिया, जिसने सभी मेहमानों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
शादी की सभी रस्में पूरी शिद्दत से निभाई गईं, लेकिन दूल्हे मयंक ने तय किया, कि वो इस खास पल में थोड़ी मस्ती करेंगे। जब सातों वचन पूरे हो गए, तो मयंक ने माइक उठाया और मुस्कुराते हुए दुल्हन दिया से कहा, “मैं उससे एक वचन बुलवाने वाला हूं, स्वीकार है, बुलवा लेना बाद में मना ना कर पाए।” यह सुनकर मंडप में बैठे लोग उत्सुक हो गए, कि अब क्या होने वाला है।
एसी का तापमान बना विवाद का विषय-
दूल्हे का आठवां वचन सुनकर सभी की हंसी छूट गई। मयंक ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा, “आज से कमरे में एसी का तापमान मैं सेट करूंगा।” यह सुनते ही पूरा मंडप ठहाकों से गूंज उठा। मेहमानों ने तालियां बजाईं और कुछ ने तो यह भी कहा, कि यह पल रिकॉर्ड हो रहा है, भूलना मत! दुल्हन दिया शर्माते हुए मुस्कुराईं और धीरे से बोलीं, “स्वीकार है।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉल से अटेंड की अपनी ही रिसेप्शन, इंडिगो की फ्लाइट..
सोशल मीडिया पर छाया वायरल वीडियो-
यह मजेदार पल 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम रील के रूप में साझा किया गया। शीर्षक था, “मयंक ने एक वचन डाला और दिया को मानना पड़ा,” और स्क्रीन पर लिखा था, “आठवां वचन जोड़ा गया। वो वचन जिसके लिए हम तैयार नहीं थे।” वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस जोड़े की मजाकिया केमिस्ट्री को खूब सराहा। टिप्पणी खंड में लोगों ने हंसी-मजाक किया, कुछ ने पूछा, कि एसी कितनी देर चलेगा, तो कुछ ने अपने वैवाहिक जीवन के मजेदार अनुभव साझा किए।
ये भी पढ़ें- Viral Video: लाल जोड़े में खुद गाड़ी चलाकर ससुराल पहुंची दुल्हन, देखें वायरल वीडियो



