Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुदायूं जिले में एक ऐसी शादी हुई है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। 28 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट पिंकी शर्मा ने शनिवार को भगवान कृष्ण की मूर्ति से पूरी विधि-विधान के साथ विवाह रचाया। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ब्यौर कासिमाबाद गांव में हुई इस अनोखी शादी में परिवार, रिश्तेदार और गांववासी एक पारंपरिक विवाह की तरह ही शामिल हुए।
दिव्य दूल्हे के साथ पूरी रस्में-
पिंकी के घर को दुल्हन के घर की तरह सजाया गया और मंडप तैयार किया गया। उनके जीजा इंद्रेश कुमार कार में भगवान कृष्ण की मूर्ति को दूल्हे की तरह सजाकर लाए। करीब 125 लोग बारात में शामिल हुए। जब बारात घर पहुंची तो रस्म-अदायगी के साथ स्वागत किया गया। पिंकी ने मूर्ति को गोद में उठाकर मंडप पर कदम रखा। उन्होंने देवता के साथ वरमाला की रस्म निभाई और सिंदूर का टीका लगाया। वृंदावन से आए कलाकारों ने भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए और पूरे गांव के लिए भोज का आयोजन किया गया। पिंकी ने कृष्ण की मूर्ति को गोद में लेकर सात फेरे लिए। अगली सुबह विदाई की रस्म हुई, हालांकि वह अपने पिता के घर में ही रह रही हैं।
बदायूं की पिंकी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण जी से की शादी
— Arjun Chaudharyy (@Arjun5chaudhary) December 7, 2025
बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में 28 साल की पिंकी शर्मा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ धूमधाम से विवाह कर लिया। पूरे गांव ने घराती की भूमिका निभाई और परिवार ने विवाह की पूरी रस्में पूरी कीं pic.twitter.com/dtT9fjfARU
बचपन की भक्ति से लेकर दिव्य संकेत तक-
पिंकी के पिता सुरेश चंद्र बताते हैं कि उनकी बेटी बचपन से ही कृष्ण भक्त रही हैं और अक्सर उनके साथ वृंदावन जाती थीं। करीब चार महीने पहले बांके बिहारी मंदिर में प्रसाद लेते समय उनके दुपट्टे में शुद्ध सोने की अंगूठी गिरी। पिंकी ने इसे दिव्य आशीर्वाद माना और तय किया कि वह किसी इंसान से नहीं, केवल कृष्ण से ही विवाह करेंगी। हाल ही में बीमारी के दौरान उन्होंने भारी मूर्ति लेकर वृंदावन और गोवर्धन परिक्रमा पूरी की। बाद में ठीक होने पर उन्होंने इसे एक और संकेत माना।
ये भी पढ़ें- Viral Video: फ्लाइट लेट हुई तो यात्री ने एयरपोर्ट पर ही शुरू कर दिया कॉन्सर्ट, देखें वीडियो वायरल
उनके पिता ने कहा, कि वह अपनी बेटी के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं और उन्हें अपने बेटों की तरह संपत्ति में हिस्सा देंगे। मां रामेंद्री ने बताया कि शुरुआत में यह विचार असामान्य लगा, लेकिन पिंकी की भक्ति को देखते हुए परिवार ने सहमति दी। पिंकी का कहना है कि उनका जीवन भगवान को समर्पित है और उनकी शांति भक्ति और कृष्ण के प्रति समर्पण में ही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: 52 साल की Zepto महिला कर्मचारी का वायरल वीडियो, पैरालिसिस के बावजूद नहीं हारी हिम्मत



