Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: नागालैंड के दीमापुर में मंगलवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति अपनी SUV लेकर सीधे रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। यह घटना करीब रात 11:35 बजे दीमापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म इलाके में, बर्मा कैंप साइड पुराने फ्लाईओवर के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार पहिया वाहन लाइन नंबर 1 पर फंस गया, जिससे स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उस समय वहां मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर खतरे की ओर ध्यान दिलाया।

    वीडियो में कैद हुई लापरवाही-

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें SUV रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ने की कोशिश करती दिखती है, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसकी रफ्तार थम जाती है और वह वहीं अटक जाती है। वीडियो में आसपास मौजूद लोग घबराहट में चिल्लाते हुए सुनाई देते हैं। इस SUV के चालक की पहचान दीमापुर जिले के सिग्नल अंगामी निवासी थेफुनेइतुओ के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में इसे ट्रैफिक और रेलवे सेफ्टी नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया गया है।

    पुलिस और रेलवे की त्वरित कार्रवाई-

    जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, पुलिस और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि SUV को सुरक्षित तरीके से ट्रैक से हटा लिया गया और न तो रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान हुआ और न ही किसी यात्री को चोट आई। पुलिस ने वाहन और चालक को अपनी हिरासत में लेकर 17 दिसंबर को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, दीमापुर में रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

    जांच जारी, शराब के एंगल पर भी नजर-

    अधिकारियों ने बताया, कि यह जांच की जा रही है, कि चालक शराब या किसी अन्य नशे के प्रभाव में तो नहीं था। पुलिस का कहना है कि वाहन को समय रहते इंटरसेप्ट कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने इस घटना को सेफ्टी नॉर्म्स के प्रति लापरवाही का गंभीर उदाहरण बताया है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Delhi में प्रदूषण से परेशान होकर भाग रहे लोग? रोहतांग के पास भारी ट्रैफिक का वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर मज़ाक और हैरानी-

    जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ लोग हैरान नजर आए, तो कुछ ने इसे मज़ाक का रूप दे दिया। एक यूजर ने लिखा, “लगता है थार ने एक्सप्रेस रूट पकड़ लिया!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “ट्रेन की जगह थार स्टेशन पर पहुंच गई, नागालैंड रेलवेज बिल्कुल Fast & Furious मोड में है!”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: संसद में वेपिंग का वीडियो वायरल! TMC सांसद कीर्ति आज़ाद पर BJP का बड़ा हमला