Viral Video: IndiGo एयरलाइंस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग और मजेदार है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। दरअसल, बेंगलुरु से वडोदरा जा रही IndiGo की एक फ्लाइट में एक अनोखा यात्री सवार हो गया और वो था एक कबूतर। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। टेक-ऑफ से ठीक पहले यह पंछी फ्लाइट के अंदर घुस गया और पूरे विमान में उड़ने लगा।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि कबूतर काफी कन्फ्यूज्ड नजर आ रहा था और बाहर निकलने का रास्ता खोजते हुए इधर-उधर चक्कर काट रहा था। सीटों पर बैठे यात्रियों को यह नजारा काफी मजेदार लग रहा था। कुछ लोग हंस रहे थे, तो कुछ क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर कबूतर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। पूरी फ्लाइट में थोड़ी देर के लिए खलबली मच गई और यात्रियों के बीच यह अजीबोगरीब घटना चर्चा का विषय बन गई।
IndiGo की मुश्किलें और नेटिजन्स के जोक्स-
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने IndiGo को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “शायद IndiGo को एक अच्छे हवन की जरूरत है!” असल में IndiGo को फ्लाइट डिले और कैंसिलेशन की दिक्कतों का पिछले चार-पांच दिनों से सामना करना पड़ रहा है। नए और सख्त नियम भारत में क्रू सेफ्टी को लेकर लागू हुए हैं, जिसके तहत पायलट्स को अब ज्यादा आराम का समय मिलेगा। इस वजह से IndiGo की रोस्टर प्लानिंग गड़बड़ा गई है और फ्लाइट्स में देरी हो रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: 52 साल की Zepto महिला कर्मचारी का वायरल वीडियो, पैरालिसिस के बावजूद नहीं हारी हिम्मत
900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार-
Instagram पर ‘Karn Parekh’ नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को छह दिन पहले पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 2.21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “इसके दोस्त कभी यकीन नहीं करेंगे!” तो दूसरे ने लिखा, “आज भाई ने 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने का फैसला कर लिया।” एक और कमेंट में लिखा गया, “अब एक्स्ट्रा वेट का पैसा कौन देगा IndiGo को?” कुछ लोगों ने पूछा, कि क्या किसी ने IndiGo पर जादू-टोना कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: UP की महिला ने भगवान श्री कृष्णा की मूर्ति से रचाई शादी, 125 बारातीयों..



