Gaurav Bhatia
    Photo Source - Twitter

    Gaurav Bhatia: बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और कोर्ट के वकीलों के बीच कोर्ट में उस समय हाथापाई हो गई, जब गौरव भाटिया कोर्ट एक केस की पैरवी के लिए गए और उन्होंने अधिवक्ताओं की हड़ताल का विरोध किया। जब गौरव भाटिया उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की अदालत में पहुंचे तो स्थानीय बाहर संगठन के एक सदस्य ने उन्हें सूचित किया कि स्थानीय वकीलोंं की हड़ताल की वजह से अदालत से संबंधित कोई काम नहीं होगा। इस पर प्रवक्ता और अन्य अधिवक्ताओं के बीच झड़प हो गई, लेकिन बाद में स्थिति को संभाल को लिया गया।

    कोर्ट में हुई इस झड़प का वीडियो-

    किसी तरह पुलिस ने उनको भीड़ से निकालकर उनकी गाड़ी तक पहुंचा दिया। कोर्ट में हुई इस झड़प का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वकीलों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की झड़प हो रही है। दरअसल यह मामला ग्रेटर नोएडा के कोर्ट का है। जहां पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया को जिला न्यायालय के वकील के साथ झड़प में देखा जा सकता है।

    गौरव भाटिया एक केस की पैरवी-

    अधिवक्ता गौरव भाटिया एक केस की पैरवी के लिए अदालत गए थे। लेकिन कोर्ट में हड़ताल चल रही थी। स्थानीय वकीलों ने उनका विरोध किया और ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय वकील और गौरव भाटीया के बीच जमकर लड़ाई हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गौरव भाटिया को कोर्ट से बाहर किया और उनका गाड़ी में बैठा दिया। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

    सूरजपुर कोतवाली प्रभारी-

    पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध नगर के जिला कचहरी में वकीलों ने हड़ताल का ऐलान हो रखा है। ऐसा कहां जा रहा है कि कचहरी में कार्यरत अधिवक्ता के पिता के खिलाफ पुलिस ने किसी मामले में एफआईआर दर्ज की है।

    ये भी पढ़ें- Kadahi Manufacture: फैक्ट्री में कैसे बनाई जाती है घर में इस्तेमाल होने वाली कढ़ही, देखें वीडियो

    हड़ताल पर उतरे-

    इसी बात पर वकीलों में रोश़ है और वह हड़ताल पर उतरे हुए हैं। मीडिया के मानें तो गौरव भाटिया यूट्यूब एलविश यादव के केस जुड़े मामले की पैरवी के लिए कोर्ट आए थे। जहां पर ऐसा कहा जा रहा है कि कोर्ट में मौजूद वकीलों ने गौरव भाटीया का विरोध किया। लेकिन धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई की हाथापाई तक आ गई। इस विवाद की सूचना मिलते ही कचहरी के पास मोर्चा संभाल लिया गया और पुलिस ने भाजपा के प्रवक्ता को वहां से निकाल कर रवाना कर दिया।

    ये भी पढ़ें- फैक्ट्री में इस तरह बनाई जाती है Ice Cream, यहां देखें पूरा वीडियो