Viral Video: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के एक गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, जब समारोह के दौरान मकान की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। जश्न का माहौल पलभर में चीख-पुकार में बदल गया और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि छत गिरने से कुछ पल पहले दर्जनों लोग छत पर जमा थे। अचानक छत धराशायी हो गई और लोग मलबे में दब गए। देखने वालों ने बताया कि यह दृश्य बेहद दर्दनाक था।
जात्रा के दौरान हुआ हादसा-
अंग्रेज़ी सामाचार वेबसाइट इंडिया टूडे के मुताबिक, छत पर पारंपरिक जात्रा का आयोजन चल रहा था। मेहमान लोक नृत्य कर रहे थे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, तभी अचानक छत की संरचना कमजोर पड़ गई और पूरी छत नीचे आ गिरी। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे और चारों तरफ हाहाकार मच गया। बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और आसपास के लोग घायलों को निकालने में जुट गए।
Accident caught in 4K.
Just 2-3 ays ago during a marriage function in Chamba, the roof of a house suddenly collapsed where people were sitting. Around 20 people were injured but thankfully no major casualty. Now the drone footage of this incident has emerged . pic.twitter.com/U6CIOa4Os0— Nikhil saini (@iNikhilsaini) December 8, 2025
40 घायलों को अस्पताल में भर्ती-
अंग्रेज़ी सामाचार वेबसाइट इंडिया टूडे के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया, कि हादसे में घायल हुए सभी 40 लोगों को तुरंत टीसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन घायलों की लगातार निगरानी कर रहा है। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम सभी घायलों को बेहतर मैडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: IndiGo फ्लाइट में घुस गया कबूतर, उसके बाद जो हुआ देखें वायरल वीडियो
भीड़भाड़ और कमजोर संरचना हो सकती है वजह-
स्थानीय निवासियों और चश्मदीदों ने इस घटना को हैरान कर देने वाला बताया है। लोगों का कहना है कि जात्रा परफॉर्मेंस के दौरान छत पर काफी भीड़ थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। अब अधिकारी भवन की संरचना का निरीक्षण करेंगे और छत गिरने की असली वजह का पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Viral Video: IndiGo पायलट की माफी ने जीता लोगों का दिल, देखें वायरल हो रहा वीडियो



