Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो भारत की सामाजिक सच्चाई को बयां करता है। इस क्लिप में एक नई दुल्हन को ‘बहू संगीत’ के दौरान गिटार बजाते और गाते हुए देखा जा सकता है। उसकी आवाज़ और गिटार स्किल्स तो कमाल के हैं, लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वह है उसका लंबा घूंघट और रिश्तेदारों का व्यवहार। वीडियो में साफ़ दिखता है, कि जब दुल्हन अपने गिटार के तार सेट करने की कोशिश कर रही है, तब भी एक रिश्तेदार बार-बार उसका घूंघट नीचे खींच रही है।
यह घटना सिर्फ़ एक वीडियो नहीं, बल्कि उस मानसिकता का प्रतीक बन गई है। जहां महिला की प्रतिभा से ज्यादा उसका घूंघट महत्वपूर्ण माना जाता है। लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जब उसका घूंघट उसकी टैलेंट से ज्यादा ज़रूरी हो जाए – ऐसा सिर्फ़ इंडिया में ही होता है।”
कौन हैं घूंघट वाली दुल्हन?
इंस्टाग्राम पर मिली जानकारी के अनुसार, इस दुल्हन की पहचान तान्या सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने 1997 की फिल्म ‘यस बॉस’ का गाना ‘एक दिन आप’ गाया था। उनके मधुर स्वर और गिटार परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया। वीडियो वायरल होने के बाद तान्या को अब तक 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स मिल चुके हैं। उनकी इंस्टा बायो में लिखा है, “Original account of Viral Ghunghat wali Bride on Guitar।” हालांकि, Times Now इस पोस्ट की डिटेल्स और authenticity की पुष्टि नहीं कर पाया है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल ‘Arsh_Utkarsh’ द्वारा शेयर किया गया था। एक दिन में ही इस पोस्ट को 587K से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
नेटिजंस का गुस्सा और सवाल-
वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं तीखी रहीं। एक यूज़र ने लिखा, “वो बेहतर सास-ससुर की हकदार है, उसकी प्रतिभा की वहां कद्र नहीं होगी।” एक अन्य ने कमेंट किया, “टैलेंट 100%, मानसिकता -1000000000।” कई लोगों ने इसे feminism की ज़रूरत से जोड़ा और कहा, कि इसीलिए भारत में महिला अधिकारों की बात करना ज़रूरी है। एक कमेंट में लिखा गया, “जिस तरह से घूंघट को बार-बार खींचा जा रहा था, वो सच में गुस्सा दिला रहा था।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: 6 साल की बच्ची खुद लगाती है इंसुलिन का इंजेक्शन, देखें वीडियो वायरल
कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा, कि दुल्हन घूंघट में असहज लग रही थी। एक व्यक्ति ने लिखा, “माता-पिता ने उसे कुछ सीखने का मौका दिया और अब उसे एक ऐसे माहौल में धकेल दिया जहां उसकी प्रतिभा दिखाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।” यह वीडियो समाज में महिलाओं के साथ होने वाले दोहरे मापदंड को उजागर करता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री और स्टाफ के बीच हुई तगड़ी बहस, वीडियो हो रहा वायरल



