Viral Video
    Photo Drag From Instagram Video

    Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 6 साल की बच्ची की हिम्मत की कहानी चर्चा का विषय बन गई है। डायबिटीज से जूझ रही यह नन्ही जान खुद अपना इंसुलिन इंजेक्शन लगाती है और उसका यह साहस देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में बच्ची बिना किसी डर के पूरी प्रोसेस को संभालती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग उसे “फाइटर” कह रहे हैं।

    इंस्टाग्राम पर लीना बरगट कांबले ने अपनी बेटी त्रिशा का यह वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हर डोज़, हर दिन… वो एक चैंपियन की तरह लड़ती है। अपनी छोटी योद्धा त्रिशा पर गर्व है।” वीडियो में त्रिशा बड़ी सावधानी से इंसुलिन की तैयारी करती है और अपनी दाहिनी जांघ में इंजेक्शन लगाती है। उसके चेहरे पर न तो दर्द का भाव है और न ही कोई घबराहट।

    तीन साल की उम्र से जंग-

    जब एक यूज़र ने कमेंट में पूछा, कि बेटी को शुगर कब डिटेक्ट हुई, तो मां ने जवाब दिया, “जब वो 3 साल की थी। अब वो 6 साल की है।” यानी पिछले तीन सालों से यह नन्ही जान इस बीमारी से लड़ रही है और अपनी जिम्मेदारी खुद संभाल रही है।

    इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया-

    वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई लोगों ने त्रिशा की तारीफ करते हुए उसे “शेर बच्ची” और “ब्रेव गर्ल” जैसे नामों से नवाजा। लोग उसके साहस और मजबूती को सलाम कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूज़र्स ने चिंता जताई है कि इतनी छोटी बच्ची को अकेले इंजेक्शन लगाने देना रिस्की हो सकता है। उन्होंने माता-पिता से अपील की है कि वे इस प्रोसेस के दौरान सावधानी बरतें और बच्ची की निगरानी जरूर करें।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री और स्टाफ के बीच हुई तगड़ी बहस, वीडियो हो रहा वायरल

    मेडिकल प्रोसीजर में सेफ्टी का मुद्दा अहम है, खासकर जब बात बच्चों की हो। हालांकि त्रिशा की बहादुरी निश्चित रूप से प्रशंसनीय है, लेकिन एक्सपर्ट्स भी मानते हैं, कि ऐसी स्थिति में पेरेंट्स की देखरेख बेहद जरूरी है। यह वीडियो एक तरफ जहां बच्चों की ताकत को दिखाता है, वहीं यह भी याद दिलाता है, कि हर बच्चे को अपनी बीमारी से लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट की जरूरत होती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: भारतीय सीमा के पास चीनी जासूसी रोबोट? वायरल वीडियो में चौंकाने वाला दावा