Instagram Your Algorithm Feature: Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘Your Algorithm’। इस फीचर से अब यूजर्स खुद ये कंट्रोल कर सकेंगे, कि उन्हें रील्स टैब में क्या-क्या दिखाई दे। यानी अब आप अपनी पसंद की चीजें ज्यादा देख पाएंगे और जो पसंद नहीं उसे कम कर सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के यूजर एक्सपीरियंस में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है, क्योंकि अब तक प्लेटफॉर्म खुद ही तय करता था, कि आपको क्या दिखाना है।
कैसे काम करेगा यह नया फीचर-
Instagram के हेड एडम मोसेरी ने बताया कि यूजर्स को नया ‘Your Algorithm’ टैब ऊपर दाहिने कोने में मिलेगा, जहां उन्हें रील्स में अपनी रुचियों का एक संक्षिप्त सारांश दिखेगा। यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तैयार किया जाएगा और यह यूजर की हाल की गतिविधियों पर आधारित होगा। यहां आपको पेंटिंग, GRWM, शतरंज या हॉरर मूवीज जैसे विषय दिखाई देंगे। इसमें सबसे खास बात यह है, कि आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं, कि किस टॉपिक की रील्स ज्यादा देखनी हैं और किस टॉपिक की कम। साथ ही आप चाहें, तो इस सारांश को अपने फॉलोअर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
पहले अमेरिका में फिर पूरी दुनिया में-
यह नया फीचर सबसे पहले अमेरिका में आज से शुरू हो रहा है और जल्द ही पूरी दुनिया में उपलब्ध हो जाएगा। भारतीय यूजर्स को भी इंतजार करना होगा लेकिन उम्मीद है, कि जल्द ही यह फीचर यहां भी आ जाएगा। करीब एक महीने पहले ही खबरें आई थीं, कि Instagram इस फीचर को टेस्ट कर रहा है।
ये भी पढ़ें- India 6G Mission: टेक्नोलॉजी यूज़र से क्रिएटर बना भारत, 6G मिशन पर सरकार का बड़ा अपडेट
Explore सेक्शन में भी आएगा फीचर-
मोसेरी ने यह भी कहा कि आगे चलकर यह फीचर एक्सप्लोर सेक्शन के लिए भी उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स न केवल रील्स बल्कि अन्य कंटेंट को भी अपनी पसंद के हिसाब से देख पाएंगे। यह कदम Instagram की तरफ से यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब यूजर्स को वही कंटेंट नहीं देखना पड़ेगा जो प्लेटफॉर्म की एल्गोरिदम थोप रही है, बल्कि वे खुद अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे, कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं।
ये भी पढ़ें- Apple ने लॉन्च किया Tap to Pay फीचर, अब iPhone से बिना मशीन के होगा पेमेंट, जानिए डिटेल



