Bed Sheet
    Photo Source - Google

    AC Bed Sheet: जून का आधा महीना खत्म हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, उत्तर भारत में मानसून के आने से अभी 15 से 20 दिन का समय लगेगा। ऐसे में आपको गर्मी में बड़ी परेशानी हो रही होगी, इसके साथ ही अगर आप अपने कमरों में AC या कूलर नहीं लगा सकते तो हम आपके लिए ऐसी Bed Sheet की जानकारी लाए हैं, जो आपको जून की गर्मी में ठंडक का अहसास कराएगी।

    Body IQ Orthopedic Memory Foam-

    इस Bed Sheet में एक स्पेशल तरह का फॉम दिया गया है जिसे Body IQ Orthopedic Memory Foam भी कहते हैं, इसी के साथ जो बेड को कूलिंग सीट देता है। इसके साथ ही इस बेडशीट में एक और खासियत दी गई है, यह बेडशीट ठंडक के साथ-साथ आपकी कमर दर्द और जोड़ों के अकड़न की समस्या से भी आराम देती है, इसी वजह से इस बेडशीट की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है।

    बॉडी वेट के मुताबिक सेट हो जाता है-

    बेड शीट बनाने वाली कंपनी का दावा है कि एक बार बेड पर फिट होने के बाद यह बॉडी वेट के मुताबिक सेट हो जाता है, इसके साथ ही रीड की हड्डी को ठीक करने में भी मदद करता है। PCM की मदद से यह शरीर को ठंडा करता है, कंफर्ट के लिए कंपनी ने बेस्ट होम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, साथ ही आपको कितनी भी गर्मी लग रही होगी आपको इस पर लेटते ही ठंडक महसूस होने लगेगी या बस एक बिछाते ही कूलिंग होनी शुरू हो जाती है।

    ये भी पढ़ें- Ear Protection: कितनी देर के लिए कर सकते हैं ईयरबड्स का इस्तेमाल, जानें यहां

    ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड-

    AC Bed Sheet को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर खरीद सकते हैं, AC Bed Sheet को ई-कॉमर्स साइट पर 15,999 में लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल इस पर अभी 25% का डिस्काउंट मिल रहा है ऐसे में इस बेडशीट को आप सिर्फ 11,998 रुपए में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-Google का Help me to wright टूल कैसे करता है काम, इस्तेमाल से लेकर फायदे तक जानें यहां