iPhone Without Camera
    Photo Source - Google

    iPhone Without Camera: जब भी iPhone की बात होती है, तो सबसे पहले दिमाग में उसका शानदार कैमरा आता है। लेकिन ज़रा सोचिए, अगर कोई आपको ऐसा iPhone दिखाए जिसमें कैमरा ही न हो न आगे, न पीछे तो? और हैरानी की बात यह, कि उस iPhone की कीमत 11 लाख रुपये हो! सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। इसे कहा जाता है ‘मिलिट्री iPhone’।

    कैमरा नहीं, फिर भी इतना महंगा क्यों?

    आमतौर पर हम मानते हैं, कि किसी फोन में फीचर्स कम होंगे तो कीमत भी कम होगी। लेकिन मिलिट्री iPhone इस सोच को पूरी तरह तोड़ देता है। इसमें कैमरा हटाया जाता है, लेकिन सिर्फ ऊपर से नहीं। यह काम मदरबोर्ड और सॉफ्टवेयर लेवल पर किया जाता है। यानी कैमरा ऐप ही नहीं, बल्कि कैमरा से जुड़ा पूरा हार्डवेयर फंक्शन चिप लेवल पर डिसेबल कर दिया जाता है। ऐसे में इस फोन से किसी भी तरह की फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग संभव ही नहीं रहती।

    आखिर किसके लिए बनाए जाते हैं ऐसे फोन?

    दुनिया में कई ऐसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन होते हैं, जहां गलती से भी कोई फोटो या वीडियो लीक होना बड़ा खतरा बन सकता है। जैसे न्यूक्लियर फैसिलिटीज, परमाणु हथियारों के स्टोरेज एरिया, मिलिट्री बेस, इंटेलिजेंस एजेंसियों के ऑफिस या ऑयल रिफाइनरी जैसे संवेदनशील प्लांट। इन जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों को यह मॉडिफाइड iPhone दिया जाता है, ताकि कोई भी जानबूझकर या गलती से कुछ रिकॉर्ड न कर सके।

    Apple नहीं, थर्ड पार्टी करती है मॉडिफिकेशन-

    यह जानना भी जरूरी है, कि यह iPhone खुद Apple कंपनी नहीं बनाती। असल में एक नॉर्मल iPhone को थर्ड पार्टी कंपनियों के जरिए मॉडिफाई किया जाता है। कैमरा हटाने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर को भी इस तरह लॉक किया जाता है, कि भविष्य में कैमरा जोड़ना नामुमकिन हो जाए। यही वजह है, कि अगर इस फोन में कुछ खराब हो जाए, तो Apple इसकी वारंटी क्लेम नहीं देता।

    नौकरी खत्म, फोन वापस-

    मिलिट्री iPhone को लेकर सबसे अहम नियम यह है, कि यह फोन पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं होता। जैसे ही किसी कर्मचारी की पोस्टिंग खत्म होती है या नौकरी पूरी होती है, यह फोन वापस ले लिया जाता है। इसे न बेचा जा सकता है और न ही नॉर्मल पब्लिक को दिया जा सकता है। यही कारण है, कि ऐसे फोन बहुत कम नजर आते हैं।

    इंटरनेट पर दिखने वाले वीडियो कितने सही?

    कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे कैमरा-लेस iPhone के वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन हकीकत यह है, कि इनमें से ज्यादातर वीडियो या तो अवैध तरीके से लीक हुए होते हैं या फिर पूरी जानकारी के बिना शेयर किए जाते हैं। क्योंकि नियमों के मुताबिक, ऐसे फोन का पब्लिक में आना ही नहीं चाहिए।

    ये भी पढ़ें- OnePlus 15R भारत में लॉन्च, Ace Edition के साथ प्रीमियम फीचर्स ज्यादा किफायती कीमत पर

    क्यों खास है यह iPhone?

    मिलिट्री iPhone यह दिखाता है, कि टेक्नोलॉजी सिर्फ सुविधा के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी कैसे बदली जाती है। यह फोन स्टाइल या कैमरा के लिए नहीं, बल्कि भरोसे और कंट्रोल के लिए बनाया जाता है। शायद यही वजह है, कि कैमरा न होने के बावजूद इसकी कीमत 10 गुना ज्यादा होती है।

    ये भी पढ़ें- Motorola Edge 70 दुनिया का पहला अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, स्टाइल, परफॉर्मेंस और स्मार्ट..