Google
    Photo Source - Google

    Google ने हाल ही में एनुअल डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस में एक नया फीचर लॉन्च करने की घोषणा की, जिसका नाम Help me to write है, ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है इसकी मदद से आपके लिखने का तरीका बिल्कुल बदल जाएगा। ये आपके लिए ऐसा मेल लिखेगा जिससे लोगों पर आपका अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा, क्योंकि ये आपके द्वारा लिखे गए मेल में जितनी भी गलतियां है उन्हें ठीक करके व्यवस्थित कर देगा। फिलहाल ये फीचर अपने शुरुआती दौर में है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

    Help me to write कैसे करता है काम-

    Google का Help me to write फीचर आपके मोटिव को समझकर की आखिर आप क्या लिखना चाहते हैं, उसे समझने के बाद आपकी मदद करता है ये एक AI टूल है। मान लिजिए आप किसी को अपने घर इन्वाइट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Right me to help में जाना होगा और वहां जाने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आप लिखने वाले ऑप्शन को चुनेंगे। ऑप्शन को चुनने के बाद आपको जो भी लिखवाना है उसकी एक शॉर्ट क्वेरी लिखनी होगी जैसे ही आप क्वेरी लिख देंगे जो भी आर्टिकल आपको चाहिए ये टूल आपके सामने पेश कर देगा, क्यूं है न कमाल का फीचर।

    कॉन्टेंट को कर सकते हैं एडिट-

    अगर आपको टूल के लिखे हुए में कुछ ठीक नहीं लग रहा तो आप इसे रीक्रिएट भी कर सकते हैं और आप इसे डॉक में मूव कर एडिट कर सकते हैं, एडिटिंग करने के बाद यूज़र्स इसे इन्सर्ट कर सकते हैं। ये टूल काफी फायदेमंद है क्योंकि जब भी हम इंग्लिश में कोई मेल या और कुछ भी लिखते हैं तो हमसे ग्रेमेटिकल यानि ग्रामर में कुछ न कुछ मिसटेक्स तो हो जाती है। ऐसे में ये टूल आपकी काफी मदद करेगा, ये आपकी ग्रामर में होने वाली सभी तरह की मिस्टेक्स को ठीक कर देगा।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: अब डिलिट किए मैसेज को भी पढ़ सकेंगे आप, बस कुछ स्टेप्स को करें फॉलो

    Google फीचर्स-

    आज AI ने चारों ओर धूम मचा रखी है और Google भी आपके काम को आसान करने के लिए नए-नए फीचर्स लाता ही रहता है, जैसे कुछ समय पहले ही Google ने ऐसा टूल लॉन्च किया था जिसकी मदद से आप कॉपी में लिखे हुए कन्टेंट की सिर्फ फोटो क्लिक कर उसे अपने मोबाइल फोन के टेक्स्ट में बदल सकते हैं। इसके साथ ही और गूगल के बहुत से ऐसे टूल्स हैं जो आपके काम को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- इस आसान ट्रीक से कूलर देगा AC जैसी हवा, आज ही अपनाएं