Namak ke Upay
    Photo Source - Google

    पैसों की तंगी से लेकर कलेश तक, नमक के ये आसान उपाय करेंगे सारी समस्या दूर

    Last Updated: 21 अगस्त 2024

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Namak Ke Upay: बहुत बार ऐसा होता है कि आप बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उसके बाद भी आप तरक्की नहीं कर पाते हैं या आपको नौकरी नहीं मिलती। जिसके चलते आपके घर में कलेश का माहौल बना जाता है और लाख कोशिशों के बाद भी हम इन सबसे छुटकारा नहीं ले पाते और चाहकर भी सब ठीक नहीं कर पाते। अगर आप भी इसी तरह की या धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको नमक के कुछ कारगर उपाय बताएंगे, जिसे करने से आपकी सारी सम्स्याएं दूर हो जाएंगी, वह उपाय कौन से हैं आईए जानते हैं-

    नकारात्मक ऊर्जा (Namak Ke Upay)-

    अगर आपको लगता है कि आपके घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है जिसके कारण आप बेचैनी होती है या आपके घर में कलेश का माहौल रहता है तो आपके एक कांच की कटोरी लें और उसमें नमक डालें, अब उस कटोरी को अपने घर के बाथरुम में रख दें, यह आपके घर की नाकारात्मक ऊर्जा को अवशोसित कर लेगा, इस हर हफ्ते बदलते रहें। ऐसा कहा जाता है किसी भी घर में नेगेटिव एनर्जी ज्यादातर बाथरुम में ही होती है।

    धन की समस्या (Namak Ke Upay)-

    इसके अलावा आप धन की समस्या से परेशान हैं और कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलती है तो इसके लिए एक कांच की कटोरी लें, अब उसमें नमक रखकर कुछ लॉन्ग डाल दें अब इसे अपने घर के किसी कोने में रख दें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होती, इसे भी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए और इस नमक को बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

    नज़र दोष-

    इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि आपको किसी की नज़र लगी है या आप पर किसी ने कुछ कर दिया है तो इसे दूर करने के लिए एक मुट्ठी नमक लें, अब उसे अपने उपर से सात बार वारें, फिर इस नमक को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बुरी नज़र उतर जाती है और आप अच्छा महसूस करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Surya Arghya: रोज़ सुबह सूरज को जल चढ़ाने से होते हैं जबरदस्त लाभ

    लड़ाई झगड़े-

    अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई झगड़े होते हैं, परिवार के सदस्यों में मनमुटाव रहता है तो इस समस्या को दूर करने के लिए भी नमक कारगर है, इसके लिए जब आप अपने घर में पौछा लगाएं तो पौछे के पानी में एक चुटकी नमक डाल लें, अब इससे पौछा लगाएं, ऐसा करने से सांइटिफिक तौर पर जम्स मर जाते हैं। साथ ही ऐसा करने से घर में धीरे-धीरे लड़ाई झगड़े होना बंद हो जाते हैं। इसे हफ्ते में कम से कम दो बार दोहराना चाहिए।

    ध्यान देने वाली बात यह है कि नमक को कभी भी स्टील या प्लास्टिक के कंटेनर में नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा कांच के कंटेनर या बर्तन में रखना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Ganga Jayanti 2024: कब है गंगा सप्तमी, क्यों मनाई जाती है जानें पूजा..