भाषा बदलें

    Train
    Photo Source - Google

    Indian Railway: इस रेलवे स्टेशन से देश के हर कोने के लिए मिल जाती है ट्रेन

    Last Updated: 7 जुलाई 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Indian Railway: जब भी भारत में किसी को लंबा सफर तय करना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। रेल लंबी दूरी तय करने के लिए सस्ता और तेज साधन माना जाता है, भारत में लगभग हर राज्य में रेलवे स्टेशन की व्यवस्था है। रेलवे इसका अभी और विस्तार कर रहा है, रेल को दुर्गम इलाकों तक भी पहुंचाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ट्रेनें चलाई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी मौजूद है जहां से देशभर में जाने वाली सभी ट्रेनें गुजरती हैं।

    कश्मीर से कन्याकुमारी-

    भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक मथुरा रेलवे जंक्शन को माना जाता है, इस रेलवे स्टेशन पर आपको 24 घंटे ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी। यहां से कई ट्रेनों की आवाजाही होती है, राजधानी दिल्ली से दक्षिण की तरफ जाने वाली हर ट्रेन लगभग यहां से गुजरती है। इसके अलावा कश्मीर से कन्याकुमारी जाने वाले यात्री भी मथुरा रेलवे जंक्शन से रेल पकड़ सकते हैं। इतना ही नहीं इस रेलवे स्टेशन से यूपी और राजस्थान के साथ अन्य राज्यों के लिए भी ट्रेनें चलती हैं।

    ये भी पढ़ें- Shooting Star: सच में टूटते तारे से मांगने पर इच्छा होती है पूरी? जानिए यहां

    सभी दिशाएं शामिल-

    सन् 1875 में मथुरा जंक्शन पर पहली बार रेल चलाई गई थी, मथुरा रेलवे जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे का पार्ट है इस रेलवे स्टेशन से 7 रूट के लिए ट्रेनें चलाई जाती है। जिसमें पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण लगभग सभी दिशाएं शामिल हैं, इतना ही नहीं यह रेलवे स्टेशन इतना व्यस्त है कि यहां पर हर समय ट्रेन गुजरती ही रहती है। आप इस रेलवे स्टेशन की व्यस्तता का अंदाजा भी नहीं लगा सकते, केरल, तमिलनाडु, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों के लिए ट्रेन मथुरा जंक्शन से होकर गुजरती है।

    ये भी पढ़ें- Sundial: बिहार के इस जिले में है 164 साल पुरानी धूप घड़ी, आज भी बताती है समय