Shah Rukh Khan Controversy
    Photo Source - Google

    Shah Rukh Khan Controversy: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के बीच बॉलीवॉड एक्टर शाहरुख खान एक नए विवाद में फंस गए हैं। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने गुरुवार को शाहरुख की जीभ लाने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। मथुरा में मीडिया से बात करते हुए, राठौर ने एक्टर के पोस्टर को काला कर उस पर जूते से हमला भी किया।

    आखिर क्यों निशाने पर आए शाहरुख खान-

    शाहरुख खान IPL फ्रेंचाइजी के मालिक हैं और उनकी टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा के बाद कई हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच शाहरुख की टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी ने उन्हें विवादों में घसीट दिया है।

    मीरा राठौर का विवादित बयान-

    मथुरा में अनिरुद्ध आचार्य महाराज केस में बयान दर्ज कराने पहुंची मीरा राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों को जिंदा जला दिया गया और यह आदमी उन्हें खरीदकर यहां खिला रहा है। आज मैंने इनके चेहरे पर कालिख पोती और जूते से मारा। अगर हमारे भाइयों के साथ ऐसा होगा, तो हम इन्हें नहीं छोड़ेंगे। जो इनकी जीभ लाकर देगा उसे हम 1 लाख रुपये का इनाम देंगे।”

    राठौर ने मीडिया के सामने शाहरुख के पोस्टर को काला करके उस पर जूते से वार किए। उनका कहना है, कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह विरोध जरूरी था।

    शाहरुख पर हमले की लिस्ट बढ़ती जा रही है-

    यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान को इस मुद्दे पर निशाना बनाया गया है। इससे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और बीजेपी नेता संगीत सोम भी शाहरुख के खिलाफ बयान दे चुके हैं। कुछ बयानों में तो एक्टर को देशद्रोही तक कह दिया गया। हालांकि अब तक बीजेपी या किसी बड़े राजनीतिक नेता ने इन बयानों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। शाहरुख खान की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है।

    ये भी पढ़ें- 1 फरवरी 2026 से पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू पर लगेगा नया टैक्स, जानिए डिटेल

    बांग्लादेश हिंसा की पृष्ठभूमि-

    बांग्लादेश में हाल ही में हुई अशांति के दौरान कई हिंदुओं की हत्या की खबरें आई हैं। इसके बाद भारत में हिंदू संगठनों ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। शुरुआत में शाहरुख खान इस विवाद का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनकी IPL टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी ने उन्हें इस पूरे मामले में खींच लिया है।

    ये भी पढ़ें- भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई पेश, जानिए टिकट की कीमत और सुविधाएं

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।