Vande Bharat Sleeper Express
    Photo Source - Google

    Vande Bharat Sleeper Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पेश किया, जो गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। रेल मंत्री ने बताया, कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन तेज रफ्तार, आधुनिक सुविधाओं और बेहतर सुरक्षा के साथ रेल यात्रियों को नया अनुभव देने के लिए तैयार है।

    क्या है खास?

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भारतीय रेलवे की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह पहली बार है, जब वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह स्लीपर सुविधा वाली ट्रेन शुरू की जा रही है। इसका मकसद लंबी दूरी की ओवरनाइट जर्नी को ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और समय की बचत वाला बनाना है। गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर इसकी शुरुआत से पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

    180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, हाई-टेक सेफ्टी सिस्टम-

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थ्री-टियर, 4 टू-टियर और 1 एसी कोच शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ‘कवच’ सिस्टम और इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम लगाया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत सहायता मिल सके।

    स्वच्छता, डिजाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर फोकस-

    इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा और सेहत को ध्यान में रखते हुए खास डिसइंफेक्टेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे हाई लेवल सैनिटेशन सुनिश्चित हो सके। ट्रेन का एयरोडायनामिक एक्सटीरियर लुक, ऑटोमैटिक एक्सटीरियर पैसेंजर डोर्स और आधुनिक इंटीरियर इसे दूसरी ट्रेनों से अलग बनाते हैं। रेलवे के अनुसार, ट्रेन की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

    किराया तय, डायनेमिक प्राइसिंग नहीं-

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के गुवाहाटी-कोलकाता रूट के लिए टिकट किराया भी सामने आ गया है। जिसमें थर्ड एसी का किराया लगभग 2,300 रुपये, सेकेंड एसी का 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का करीब 3,600 रुपये तय किया गया है। इस किराये में यात्रियों के लिए भोजन भी शामिल होगा। रेलवे ने साफ किया है, कि यह नॉन-डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल होगा, यानी किराया मांग के हिसाब से घटे-बढ़ेगा नहीं। इसका मकसद मिडिल क्लास यात्रियों को प्रीमियम लेकिन किफायती ओवरनाइट ट्रैवल का ऑप्शन देना है।

    सफर में मिलेगा स्थानीय स्वाद का अनुभव-

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में खानपान को भी खास बनाया गया है। रेल मंत्री ने बताया, कि गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में यात्रियों को असमिया व्यंजन परोसे जाएंगे, जबकि कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में बंगाली भोजन मिलेगा। इससे यात्रियों को सफर के दौरान स्थानीय संस्कृति और स्वाद का अनुभव होगा।

    ये भी पढ़ें- 1 फरवरी 2026 से पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू पर लगेगा नया टैक्स, जानिए डिटेल

    2026 को बताया रिफॉर्म ईयर-

    अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि साल 2026 भारतीय रेलवे के लिए सुधारों का साल होगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इसी दिशा में एक अहम कदम है, जो भविष्य में अन्य लंबे रूट्स पर भी शुरू की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- Shankh Air: जानिए कैसे एक टेम्पो ड्राइवर बने भारत की नई Airline के मालिक?

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।