भाषा बदलें

    Kangana Ranaut
    Photo Source - Google

    Kangana Ranaut ने फिल्म रॉकी और रानी को लेकर कही ये बड़ी बात

    Last Updated: 30 जुलाई 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्मेकर कंगना रनौत अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर टिप्पणी कर दी। लंबी चौड़ी पोस्ट में कंगना ने करन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह 90 के दशक की फिल्मों की कॉपी कर रहे हैं। जो कि सही नहीं है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉकी रानी और की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं।

    इंडियन फिल्म इंडस्ट्री परेशान-

    कंगना ने पोस्ट के जरिए लिखा है कि भारतीय ऑडियंस 3 घंटे की फिल्म देख रही है और यहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना चल रहा है। लेकिन करण को ढाई सौ करोड़ फिल्म से बनाने की जरूरत है, करण जौहर तुम्हें शर्म करनी चाहिए। खुद को भारतीय सिनेमा का शहंशाह बताने के लिए, अपने फंड्स को वेस्ट मत करो। वैसे ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री परेशान चल रही है। नए और टैलेंटेड फिल्मेकर्स को फिल्में बनाने दो ऑडियंस को तुम अब बेवकूफ नहीं बना सकते हो।

    90 के दशक की कॉपी-

    कंगना आगे लिखती हैं कि लोगों ने खराब फिल्मों को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है, जिसमें फेक सेट्स बनाए होते हैं और फेक कॉस्ट्यूम्स नजर आते हैं। इस तरह के कपड़े रियल लाइफ में कौन पहनता है। दिल्ली में इतने खराब घर तुम्हें कहां मिलेंगे क्या खराब चीजें तुमने फिल्म में दिखाई है। अपनी ही 90 के दशक की फिल्मों को तुम कॉपी कर रहे हो। करण जौहर और तुम अपनी ही फर्जी कहानी पर कैसे ढाई सौ करोड रुपए खर्च कर सकते हो। तुम्हें इतना पैसा फिल्म बनाने के लिए देने को तैयार कौन होता है, जबकि आजकल फिल्म बनाने के लिए पैसा खर्चा करना ही अपने आप में एक बड़ा स्ट्रगल है।

    ये भी पढ़ें- Captain Miller Teaser Review: धनुष का खूंखार अवतार देख फैंस हुए दिवाने

    धर्मेंद्र जी और विनोद खन्ना जी-

    इसके साथ ही कंगना रनौत ने रणबीर सिंह को भी यह सलाह देते हुए कहा कि में रणवीर सिंह को सलाह देना चाहती हूं कि करण जौहर की बातों में आना बंद करो उसका ड्रेसिंग सेंस खराब है। जो तुम्हारा भी हो सकता है, एक साधारण इंसान की तरह कपड़े पहनना शुरू करो। जैसे धर्मेंद्र जी और विनोद खन्ना जी अपने जमाने में पहना करते थे। इंडियन लोग कार्टून को आईडेंटिफाई नहीं कर पाते हैं, जो खुद को हीरो भी बताता है। तुम देखो साउथ की हीरो किस तरह के कपड़े पहनते हैं, अपनी डिग्निटी को किस तरह से कैरी करते हैं। वह मर्द हैं हमारे भारत के कल्चर को खराब करने की कोशिश मत करो तुम।

    कंगना के पास दो फिल्में-

    वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कंगना के पास दो फिल्में हैं, जिनमें वह नजर आने वाली है। पहली फिल्म है तेजस और उनकी दूसरी फिल्म है इमरजेंसी।

    ये भी पढ़ें- TV Actor: 18वीं बार शादी करने जा रहे हैं ये एक्टर, बयां किया दर्द