Elon Musk and Trump: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बेहद खास तोहफा देकर उन्हें विदाई दी है। ट्रंप ने मस्क को सुनहरी व्हाइट हाउस की चाबी अपने दफ्तर में कार्यकाल के आखिरी दिन भेंट की और कहा, कि यह “बहुत खास लोगों के लिए एक बहुत खास तोहफा” है। राष्ट्रपति ने बताया, कि यह मस्क की सेवाओं के लिए “हमारे देश की तरफ से एक उपहार” है।
इस सम्मान की चाबी को लेते वक्त मस्क काफी भावुक लग रहे थे। उन्होंने कहा, कि उनकी DOGE टीम “कमाल का काम” कर रही है और आगे भी “शानदार काम करती रहेगी।” यह पल दोनों के बीच का गहरा रिश्ता दिखाता है. जो पिछले कुछ महीनों में बना है।
Elon Musk and Trump DOGE से छुट्टी लेकिन-
सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की अगुवाई करने वाले अरबपति एलन मस्क अब अपनी इस जिम्मेदारी को छोड़कर अपने व्यापार पर ध्यान देने जा रहे हैं। इनमें बिजली कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी, रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शामिल हैं। लेकिन ट्रंप ने साफ किया है कि मस्क “असल में जा नहीं रहे” और सरकार में क्या हो रहा है, इस पर नजर रखने के लिए “वे आते-जाते रहेंगे।”
BREAKING 🚨 Donald Trump stuns Elon Musk by giving him a Key to the White House, a gift ❤️
Mainstream media will never show you how strong Trump’s and Elon’s relationship is
— MAGA Voice (@MAGAVoice) May 30, 2025
शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने मस्क की “जबरदस्त सेवा” और व्हाइट हाउस के काम-काज में लाए गए “बड़े बदलाव” की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आज का दिन एलन मस्क नामक शख्स के बारे में है।”
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ का विवाद खत्म-
मस्क के विवादास्पद ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर हुई अफवाहों को खत्म करते हुए, ट्रंप ने अरबपति उद्यमी के तूफानी कार्यकाल का सम्मानजनक अंत किया। राष्ट्रपति ने कहा, “एलन ने जबरदस्त सेवा दी है, उनके जैसा कोई नहीं, क्योंकि वे एक शानदार देशभक्त हैं। अच्छी बात यह है कि देश के 90 फीसदी लोग इसे जानते हैं और वे इसकी कदर करते हैं।” पूरे काले कपड़े पहने हुए मस्क, जिनकी टी-शर्ट पर “द डॉगफादर” लिखा था, राष्ट्रपति के साथ खड़े होकर उन ठेकों की सूची सुनते रहे जो उनकी निगरानी में काटे गए थे।
सोशल मीडिया पर भी मिला सम्मान-
मस्क की सेवा को बेहतरीन अंदाज में खत्म करते हुए, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी अपने जज्बात जाहिर किए। गुरुवार शाम उन्होंने लिखा, “यह उनका आखिरी दिन होगा, लेकिन असल में नहीं, क्योंकि वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे, पूरे रास्ते में मदद करते रहेंगे। एलन बहुत बढ़िया है!” एक खास सरकारी कर्मचारी के तौर पर मस्क की जगह अस्थायी थी। हालांकि उन्होंने “हमेशा के लिए” रहने की बात कही थी, अगर ट्रंप को उनकी मदद चाहिए तो सरकार के लिए आधे वक्त काम करने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें- Elon Musk क्यों हुए Trump सरकार से बाहर? यहां जानिए इनसाइड स्टोरी
टेस्ला की मुश्किलें-
हालांकि अरबपति टेस्ला में भी दबाव में थे, क्योंकि कंपनी की गिरती बिक्री और शेयर की वजह से निवेशक उनके बंटे हुए ध्यान को लेकर परेशान थे। गाड़ी बनाने वाली कंपनी और व्हाइट हाउस के बीच बंटे हुए फोकस ने निवेशकों में चिंता पैदा की थी। अब जब मस्क अपने मुख्य व्यापार पर ध्यान देने जा रहे हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे अपनी कंपनियों को नई बुलंदियों पर ले जाते हैं और साथ ही ट्रंप सरकार के साथ अपना रिश्ता भी कायम रखते हैं। मस्क का यह सफर दिखाता है कि कैसे एक व्यापारी सरकारी काम में भी अपना योगदान दे सकता है।
ये भी पढ़ें- World War III: इस पोस्ट को लेकर रुस के पूर्व प्रेज़िनेंट ने दी Trump को वॉर्निंग, वर्ल्ड वॉर..