Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और अरबपति बिज़नेसमैन एलन मस्क ने अमेरिका की ट्रंप सरकार द्वारा बनाए गए, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। मस्क ने इस फैसले की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा, कि उन्हें “wasteful spending” कम करने का अवसर मिला। मस्क ने लिखा, कि DOGE का मिशन समय के साथ मज़बूत होता जाएगा और एक “way of life” बन जाएगा। लेकिन उनके इस अचानक फैसले ने राजनीतिक गलियारों और टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है।
I'm taking a step back from DOGE pic.twitter.com/qSAYIjFM4e
— Not Elon Musk (@ElonMuskAOC) May 29, 2025
Elon Musk ट्रंप सरकार से दूरी-
एनडीटीवी के मुताबिक, मस्क का यह इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर ट्रंप की आलोचना की। उन्होंने कहा, कि राष्ट्रपति का “big, beautiful spending bill” न केवल बजट घाटा बढ़ाता है, बल्कि DOGE की पूरी मेहनत को भी कमजोर करता है। “एक बिल या तो बड़ा हो सकता है या खूबसूरत। लेकिन दोनों एक साथ? मुझे शक है,” मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा। ये टिप्पणी मस्क की ट्रंप से बढ़ती दूरी का संकेत मानी जा रही है, खासकर तब जब मस्क उनके सबसे बड़े डोनर और चुनावी अभियान के चेहरे रह चुके हैं।
Elon Musk सरकारी सुधार बन गया विवाद का कारण-
DOGE की शुरुआत बड़े ही जोर-शोर से हुई थी। मस्क ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू की जो “super high-IQ small-government revolutionaries” हों और जो 80 घंटे से ज़्यादा काम करने के लिए तैयार हों। उनका मिशन था—सरकारी खर्चों को कम करना, विभागों को छोटा करना और हजारों सरकारी कर्मचारियों को हटाना। इस दौरान कई विभाग बंद हुए, कर्मचारियों की छंटनी हुई और कई सीनियर ट्रंप अधिकारियों के साथ मस्क की तीखी बहस भी सामने आई। लेकिन अप्रैल आते-आते माहौल बदलने लगा। मस्क ने खुद एक इंटरव्यू में माना कि DOGE अब “administration की असंतुष्टि का whipping boy” बन गया है। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वे अपने सभी टारगेट्स पूरे नहीं कर सके।
कानूनी मुसीबतें और बिज़नेस पर असर-
मस्क की परेशानियां यहीं नहीं रुकीं। एक अमेरिकी जिला जज ने ruling दी है कि मस्क को उस मुकदमे का सामना करना होगा जिसमें उन पर DOGE प्रमुख रहते हुए “अवैध शक्ति” के इस्तेमाल का आरोप है। इस केस के अलावा, कई अन्य मामले भी DOGE और मस्क के खिलाफ दायर किए गए हैं जिनमें अमेरिकी नागरिकों की पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी तक पहुंच रोकने की मांग की गई है।
उधर, Tesla और SpaceX भी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। टेस्ला की डीलरशिप्स पर अज्ञात लोगों द्वारा आगज़नी की घटनाएं हुई हैं और शेयर प्राइस गिर रहे हैं। SpaceX की नौवीं टेस्ट फ्लाइट के दौरान Starship का Indian Ocean में विस्फोट, कंपनी के लिए बड़ा झटका रहा। इसी बीच, X (पूर्व में ट्विटर) का एक दो घंटे का आउटेज हुआ, जिससे नाराज़ मस्क ने पोस्ट किया, “As evidenced by the X uptime issues this week, major operational improvements need to be made.” इससे साफ है कि अब मस्क का ध्यान फिर से अपने प्राइवेट बिज़नेस पर लौट रहा है।
ये भी पढ़ें- ईरान के साथ भारत के तनाव पर पाकिस्तान की भूमिका, आयतुल्ला खामेनेई की…
क्या मस्क का सरकारी सफर यहीं खत्म?
एलन मस्क का DOGE से हटना इस बात का संकेत हो सकता है, कि सरकार और टेक इंडस्ट्री के बीच की सीमाएं भले ही धुंधली हो रही हों, लेकिन व्यवहार और दृष्टिकोण में टकराव अभी भी मौजूद है। मस्क की कट्टर ‘efficiency’ और ‘cost-cutting’ नीति शायद वाशिंगटन की धीमी और जटिल प्रशासनिक मशीनरी से मेल नहीं खा सकी। जहां कुछ लोग उन्हें सरकारी खर्चों को लेकर जागरूकता फैलाने वाला मानते हैं, वहीं उनके आलोचक उन्हें तानाशाही शैली में काम करने वाला outsider बताते हैं।
ये भी पढ़ें- World War III: इस पोस्ट को लेकर रुस के पूर्व प्रेज़िनेंट ने दी Trump को वॉर्निंग, वर्ल्ड वॉर..