Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: केरल के हरे-भरे जंगलों में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे देश का दिल छू लिया है। तिरुवनंतपुरम के गोल्डन वैली चेकपोस्ट पर तैनात वन अधिकारी अरुण पी.आर. ने अपनी सूझबूझ और दया से एक मासूम बंदर के बच्चे की जान बचाई है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वन अधिकारी की हौसले और इंसानियत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    खेल-खेल में आई मुसीबत-

    टाइम्स नाउ के मुताबिक, दरअसल पोनमुडी के जंगलों में जो कुछ हुआ, वह बिल्कुल अचानक था। एक नन्हा बंदर अपनी मां और दूसरे बंदरों के साथ पेड़ों पर खेल रहा था। तभी उसने अचानक से एक बिजली के तार को छू लिया और तुरंत करंट के झटके से बेहोश हो गया। यह देखकर आसपास मौजूद दूसरे बंदर परेशान हो गए।

    देखें Viral Video-

    वन अधिकारी का फौरी फैसला-

    ऐसे नाजुक मौके पर अरुण पी.आर. का दिल पसीज गया। उन्होंने देखा, कि एक मासूम जान संकट में है और उन्हें कुछ न कुछ करना ही होगा। बिना एक पल गंवाए वे उस बेहोश बंदर के पास पहुंचे। उन्होंने तुरंत उसे उठाया और उसकी सांस और दिल की धड़कन चेक की। स्थिति गंभीर थी, लेकिन अरुण साहब ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने जंगल के फर्श पर ही उस बच्चे को CPR देना दिया। यह नज़ारा भावुक कर देने वाला था, इसके बाद उन्होंने बंदर को हिलाया, छाती पर प्रेशर डाला और हर संभव कोशिश की उसे बचाने की।

    जिंदगी की वापसी का खुशी का पल-

    फिर आखिरकार वह हुआ, जिसका सबको इंतजार था। धीरे-धीरे छोटा बंदर होश में आया। उसकी आंखें खुलीं और वह हिलने-डुलने लगा। यह देखकर अरुण साहब की काफी खुश हो गए। उन्होंने बहुत प्यार से उस बच्चे को संभाला और उसकी मां के पास ले गए। वह नजारा देखने लायक था, जब बंदर की मां ने अपने बच्चे को वापस गले लगाया। मानो वह अरुण साहब को धन्यवाद दे रही हो। छोटा बंदर भी अपने बचाने वाले को देख रहा था। फिर मां-बेटे दोनों पेड़ पर चढ़ गए और अपने परिवार में वापस मिल गए।

    ये भी पढ़ें- पुलिस ने व्यक्ति को मर्सीडीज के बोनेट पर लटकाकर 200 मीटर घसीटा, सीसीटीवी कैद हुई घटना

    सोशल मीडिया पर तारीफों का तूफान-

    यह पूरी घटना इंडिया कल्चरल हब के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई और देखते ही देखते वायरल हो गई। लोगों ने अरुण साहब की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, "भगवान इस आशीर्वाद दे अधिकारी को। उनकी वजह से इस बच्चे की जान बची।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Live रिपोर्टिंग के समय रिपोटर को मिला लापता लड़की का शव, वीडियो हो रहा वायरल