Bharat Taxi
    Photo Source - Google

    Bharat Taxi: इस नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को भारत एक नई रीडिंग-हेलिंग सर्विस Bharat Taxi को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करने वाला है। पहली नजर में यह OLA, Uber और Repido की तरह ही नजर आती है। लेकिन इसकी असली खासियत इसके काम करने के तरीके में है। भारत की टैक्सी एक कॉपरेटिव मॉडल पर काम कर रही है, जिसे आप टैक्सी इंडस्ट्री का अमूल कह सकते हैं। इसका मतलब यह है, कि यह सर्विस पूरी तरह से ड्राइवर द्वारा चलाई जाएगी ना कि किसी भी कॉपरेटिव कंपनी द्वारा।

    कैब बुकिंग इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव-

    यह मॉडल भारत की ऑन डिमांड कैब बुकिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। क्योंकि इसमें ड्राइवर को केंद्र में रखा गया है, जिससे वह पैसे कमा सके यात्रियों के लिए यह भी सर्विस फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि उन्हें इसमें पीक आवर्स में बढ़े हुए दाम नहीं देने होंगे। हालांकि सर्विस अगले साल लॉन्च होने वाली है, लेकिन यह बीटा वर्जन में मौजूद है। जिससे यूजर्स को इसकी पहली झलक मिल चुकी है।

    मालिक हजारों ड्राइवर-

    भारत टैक्सी एक सहकारी राइडिंग सर्विस होगी, जो मेंबर-लेड बिजनेस मॉडल पर आधारित है। जिसका मतलब यह है, कि इसके मालिक हजारों ड्राइवर होंगे, जो मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से इस बिजनेस को चलाने वाले हैं। यह ना तो किसी निजी कंपनी की है और ना ही कोई पब्लिक कंपनी इसमें कोई एक अथॉरिटी या इन्वेस्टर ग्रुप फैसला नहीं लेगा। यूजर्स के लिए यह एक ऐसी सर्विस होगी, जहां वह मोबाइल ऐप के जरिए कैब, ऑटो, बाइक टैक्सी बुक कर पाएंगे। इस सर्विस के पीछे नई दिल्ली में मौजूद सहकार टैक्सी को ऑपरेटर लिमिटेड है और इसके अध्यक्ष अमूल के मैगजीन डायरेक्टर जैन हैं।

    Bharat Taxi जीरो कमीशन मॉडल-

    सरकार के मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेशन ने इसे सपोर्ट किया है। यह Bharat Taxi जीरो कमीशन मॉडल पर काम करेगी। जिसका मतलब यह है, कि ड्राइवर अपनी दिन भर की कमाई का लगभग 80 से 100% तक घर ला पाएंगे। हालांकि उन्हें कुछ प्लेटफार्म फीस देनी होगी, जिसकी राशि अभी स्पष्ट नहीं की गई है। यह फीस ऐप को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए और बिजनेस को सुचारू रूप से चलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों को भी एक्स्ट्रा चार्ज से छुटकारा मिलेगा और घर ऑफिस जैसी रेगुलर जगह पर वह आराम से सही किराए में जा सकेंगे।

    ये भी पढ़ें- ChatGPT में लॉन्च हुआ ऐप डायरेक्टरी, अब एक ही चैट में कर पाएंगे थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल

    यात्रियों को किफायती सेवा-

    Bharat Taxi ऐप एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद होगा। वहीं आईफोन के लिए एप्स स्टोर पर मौजूद होगा। फिलहाल यह बीटा वर्जन में मौजूद है और दिल्ली गुजरात के कुछ हिस्सों में अवेलेबल है। यह ONDC-Baked यात्री ऐप की तरह ही बैक एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। मूविंग टेक इन्वेस्टर्स इसके डेवलपर हैं, कॉपरेटिव राइड हैडिंग सर्विस का कंपैक्ट नया नहीं है। न्यूयॉर्क सिटी में ड्राइवर कॉपरेटिव 2021 उबर और लिफ्ट के ऑप्शन के रूप में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। लेकिन भारत में Bharat Taxi अपनी तरह का पहला एप है, जो ड्राइवर को एंपावरमेंट देने और यात्रियों को किफायती सेवा देने का वादा कर रही है।

    ये भी पढ़ें- 11 लाख का iPhone, लेकिन कैमरा नहीं, Apple ने क्यों बनाया ऐसा फोन? जानिए

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।