Tulsi
    Photo Source - Google

    Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और लगभग हर भारतीयों के घर के में तुलसी का पौधा देखने को मिलता है। तुलसी के पौधे की विशेष रूप से पूजा भी की जाती है और तुलसी औषधि गुणों से भी भरपूर होता है। हालांकि बहुत सी महिलाएं है, जो इसे अपने घरों में लगाती हैं और इसकी पूजा अराधना भी करती हैं। लेकिन बहुत बार बिजी शेड्यूल की वजह से लोग इसकी अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते। इस वजह से पौधा सूखने लगता है और आपने देखा ही होगा कि कई बार तो पौधे में कीड़े भी लगने लगते हैं।

    तुलसी के पौधा की ग्रोथ रुक-

    यह कीड़े पौधे को धीरे-धीरे पौधे को खराब कर देते हैं। ऐसे में तुलसी के पौधा की ग्रोथ रुक जाती है और वह सूखने लगता है। इसके लिए लोग बाहर से किटनाशक दवाईयां लाते हैं। आप तुलसी के पौधे की अच्छे से ग्रोथ करना चाहते हैं और उसे हरा भरा रखना चाहते हैं तो आप मार्केट से लाए कीटनाशक का ही छिड़काव करें ऐसा ज़रुरी नहीं है। आप घरेलू नुस्खे से भी तुलसी के पौधे में मौजूद कीड़ों को हटा सकते हैं।

    कीटनाशक दवाईयां-

    इसके लिए आप किचन में मौजूद नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाहर से लाई कीटनाशक दवाईयां कई मायनों में सही नहीं होती है। क्योंकि तुलसी के पौधे की पूजा तो की ही जाती है। इसके साथ ही औषधिए गुणों से भरपूर होने की वजह से इसका इस्तोमाल कई बार औषधी के रुप में भी किया जाता है। ऐसे में इसका सेवन हानिकारक हो सकता है। लेकिन इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है आईए इसके बारे में जानते है।

    मिट्टी के पोषक तत्व-

    नमक का मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि तुलसी के पौधे की ग्रोथ अच्छी हो जाती है और उसे कीड़ों से भी छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में केमिकल कीटनाशक स्प्रे की पत्तियां खाने से शरीर में नुकसान हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- Kalash Sthapna: हर साल नवरात्रि में क्यों की जाती है कलश की स्थापना, यहां जानें महत्व

    नमक का इस्तेमाल-

    इसलिए बेहतर होगा कि आप कीड़ों को भगाने के लिए तुलसी के पौधे में नमक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप तुलसी के पौधे के लिए आपको सबसे पहले एक स्प्रे तैयार करना है। इसके लिए एक बर्तन में 1 लीटर पानी लें और उसमें एक बड़ा चम्मच नमक मिला दें। फिर इसे चम्मच के सहायता से अच्छी स्प्रे का बोतल में डालें। अब आप स्प्रे की मदद से इसे पौधे पर छिड़क सकते हैं।

    नमक का इस्तेमाल से कई फायदे होंगे। पहला तो आपको बाजार से महंगी किटनाशक दवाईयों को नहीं लाना होगा। दूसरा आपका पौधा स्वस्थ रहेगा। इसके साथ ही आप इसका औषधि के रुप में भी इस्तेमल कर पाएंगे। तो एक नमक तुलसी के पौधे की सेहत तो बचाएगा साथ ही आपको स्वस्थ रखने में मदद करेगा।

    ये भी पढ़ें- Vastu Tips for Shankh: घर में रखते हैं शंख? जानें इसके नियम और फायदे