Face Shine Tips
    Photo Source - Google

    Skin Care Tips: आमतौर पर चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग पार्लर जाते हैं, जहां पर वैक्सीन की मदद से इन बालों को निकाला जाता है। जिससे कई बार स्किन के लिए खतरा भी हो सकता है, खासतौर पर जिनकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है या जिनकी स्किन पतली होती है उन्हें स्किन पर जलन या घाओ आदि भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से ही चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं।

    चीनी, नींबू और शहद-

    सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें एक बड़ा चम्मच चीनी, शहद और थोड़ा-सा नींबू का रस डालें, अब इसे मिलाकर इसे चासनी की तरह गाढ़ा कर लीजिए, जरूरत के हिसाब से आप इसमें तीन से चार चम्मच पानी मिला सकते हैं। उसके बाद सामग्री को धीमी आंच पर गर्म कर लें और चाशनी बना लें। मिश्रण को ठंडा करें और इसे चाकू की मदद से स्किन पर लगाएं आप वैक्सिंग स्ट्रिप्स या फिर किसी सूती कपड़े की मदद से इसे विपरीत दिशा में खींचे बाल आसानी से निकल जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Online Shopping के समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नही होंगे साइबर ठगों का शिकार

    अखरोट का पाउडर

    इस पेस्ट के लिए एक कटोरी लें फिर उसमें एक चम्मच अखरोट का पाउडर डालें और उसमें शहद मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, अब उंगलियों को गीला कर गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, ऐसा करने से अनचाहे बालों के साथ डैड स्किन भी हट जाएगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Dry Shoes in Monsoon: ये टिप्स को अपनाकर बरसात में आसानी से सुखाएं जूते