Online Shopping
    Photo Source - Google

    Online Shopping: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी चल रहा है, जिससे लोग कपड़े, फुटवेयर से लेकर ग्रॉसरी और दवा तक की शॉपिंग ऑनलाइन ही करना पसंद करते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आप कई बार कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते और उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। जिसके बाद आप किसी ठगी का शिकार हो जाते हैं ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, जिससे आप साइबर ठगी से बच सकते हैं आइए जानते हैं वह बातें जिनको ध्यान रखना बहुत जरूरी है

    https और http में फर्क-

    Online Shopping करते समय ज्यादातर लोग https और http में फर्क करना नहीं जान पाते, जबकि https साइट में S सिक्योरिटी यानी सुरक्षा का मार्क होता है. इसीलिए बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय वेबसाइट पर http साइट की जगह https वाली वेबसाइट से ही खरीदारी करें। इतना ही नहीं अगर आप ऐप के जरिए शॉपिंग नहीं कर रहे, आप किसी शॉप से शॉपिंग करते समय शॉपकीपर का फोन नंबर व, एड्रेस और ईमेल जरूर पता कर लेना चाहिए।

    विश्वसनीय-

    आपको Online Shopping हमेशा जानी-मानी और विश्वसनीय वेबसाइट से ही करना चाहिए। दरअसल कई बार सस्ती चीजों की लालच में बहुत से लोग अनजान वेबसाइट से भी शॉपिंग कर लेते हैं, जिसकी वजह से वह ठगी का शिकार हो जाते हैं और उनके अकाउंट हैक होने का खतरा भी बना रहता है।

    डिलीवरी चार्ज-

    बहुत बार लोग कई तरह के लिमिटेड ऑफर की वजह से शॉपिंग जल्दी-जल्दी कर लेते हैं। ऐसे में वह डिलीवरी चार्ज या किसी और चार्ज पर ध्यान नहीं दे पाते, जिसके चलते कई बार सामान की कीमत आपको ज्यादा चुकानी पड़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि Online Shopping करते समय सभी प्रकार की टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ लें।

    ये भी पढ़ें- Dry Shoes in Monsoon: ये टिप्स को अपनाकर बरसात में आसानी से सुखाएं जूते

    वेरीफाइड बाय विजा या मास्टरकार्ड सिक्योर कार्ड-

    जब आप Online Shopping कर लेते हैं तो उसके बाद आपको पेमेंट के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसे में वेरीफाइड बाय विजा या मास्टरकार्ड सिक्योर कार्ड का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा। इस तरह से खरीदारी करने पर आप धोखाधड़ी का शिकार होने से काफी हद तक बच जाएंगे, इसीलिए ऑनलाइन शॉपिंग के बाद पेमेंट मोड को अच्छे से जरूर चेक करें।

    डिलीवरी के समय-

    शॉपिंग के बाद डिलीवरी के समय भी आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, ऐसे में जरूरी है कि आप आर्डर डिलीवर होने के फौरन बाद ही डिलीवरी बॉय के सामने पैकेट खोलकर चेक करें, अगर सामान में कुछ गड़बड़ी तो डिलीवरी बॉय के साथ सामान की फोटो क्लिक कर लें, इससे कंप्लेन और मनी क्लेम करने में आपको काफी हेल्प मिल जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Anxiety Treatment: एंज़ाइटी और डिप्रेशन होंगे छूमंतर, आज ही अपनाएं ये तरीके