Things Invented by Mistake: कैसे एक आदमी के गुस्से की वजह से चिप्स का इन्वेंशन हुआ और क्यों कोका-कोला एक कोल्ड ड्रिंक नहीं बल्कि एक दवाई थी, कैसे एक बच्चे के भूलने की वजह से आइसक्रीम का इन्वेंशन हुआ और क्या मैग्गी पहली बार रबड़ से बनी थी। आज की इस वीडियो में हम ऐसी ही अमेजिंग चीजों के बारे में जानेंगे, जो गलती से बन गई थीं, तो वीडियो को एंड तक जरूर देखना।
Things Invented by Mistake नंबर 1-

क्या आप जानते हैं, जो पोटैटो चिप्स आप सब आज मजे से खाते हैं, वह असल में गलती से इन्वेंट हुए थे। दरअसल पोटैटो चिप्स पहली बार 1853 में जॉर्ज क्मर नाम के इन्वेंट किए थे। एक बार जॉर्ज कस्टमर ने खाने के लिए पोटैटो प्राइस ऑर्डर करें, लेकिन प्राइस के मोटे आलू से वह कस्टमर नाराज हो गया और कंप्लेंट की, ये फ्राइस बहुत ही ज्यादा मोटे और कच्चे हैं। इसीलिए उसने शेफ को बुरा भला सुनाया और कहा कि तुम अन एक्सपीरियंस्ड हो, जिसके बाद यह बात सेफ के दिल पर लग गई और फिर उसने गुस्से में आलू को बहुत पतला और बारीक बारीक काटकर उन्हें डीप फ्राई करके उस पर नमक डालकर उस कस्टमर को दे दिए। मजेदार बात यह है, कि उस कस्टमर को वह चिप्स बहुत ज्यादा पसंद आए, तो कुछ इस तरह से गुस्से में पोटैटो चिप्स का इन्वेंशन हुआ। क्या आपको भी चिप्स खाने में अच्छे लगते हैं, कंमेट में ज़रुर बताएं।
Things Invented by Mistake नंबर- 2

चाय पूरी दुनिया में पानी के बाद सबसे ज़्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है, लेकिन क्या आपको चाय के बारे में एक दिलचस्प बात पता है, जिस टी बैग से आज आप चाय बनाते हैं, वह टी बैग आखिर तिसने और कैसे इन्वेंट किए थे। वैसे तो टी बैग्स चीन की टैंग डायनेस्टी में इन्वेंट हुए थे, उस वक्त चाय के फ्लेवर को बचाने के लिए चाय को पोटलियों में बांधकर रखा जाता था। लेकिन इन छोटे-छोटे टी बैग्स का इन्वेंशन 1908 में थॉमस. जे. सुलेवियन ने किया था। थॉमस एक टी अर्जेंट थे, जो अपनी चाय का सैंपल लोगों को छोटे-छोटे बैग्स में बांधकर भेजा करते थे। कुछ लोगों ने सैंपल्स को ऐसे डायरेक्टली पानी में डालना चेक करना शुरू कर दिया और उन्हें यह तरीका बहुत आसान और अच्छा भी लगा। बस तभी से इन टी बेग्स को लोग रेगुलर इस्तेमाल करने लगे हैं।
Things Invented by Mistake नंबर-3

क्या आपको पता है कि, जो पिलो आज आप इस्तेमाल करते हैं, वह कब और कैसे इंवेंट हुए थे। असल में दोस्तों पिलो आज से 1000 साल पहले मेसोपोटामिया में इन्वेंट एक हुआ था, लेकिन दोस्तों वह पिलो यानी तकिया पहले पत्थर या लकड़ी से बने होते थे और उस जमाने में पिलो गार्दन को आराम देने के लिए नहीं, बल्कि नाक मुंह और कान को कीड़े मकोड़े से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। अब आप सोच रहे होंगे, कि आखिर आज के समय में पिलो इतने सॉफ्ट क्यों बनाए जाते हैं। असल में इसके पीछे भी एक कहानी है, एक बार एक आदमी ने ऐसे पत्थर के ऊपर कुछ कपड़ों को डाल दिया। जिसके बाद जब वह उस पत्थर और कपड़ों के तकिए पर सोया तो उसे बहुत आराम महसूस हुआ। बस तभी से लोगों ने मुलायम तकिया बनाना शुरू कर दिए। वैसे अगर आपको वीडियो देखने में मजा आ रहा है, तो दोस्तों हमारे चैनल का एक एम है, कि हमें जल्दी हंड्रेड के सब्सक्राइबर्स कंप्लीट करने हैं, तो प्लीज़ हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमारा ये एम अचीव करने में हमें सपोर्ट करें, थैंक यू।
Things Invented by Mistake नंबर - 4

क्या आप जानते हैं, की स्टिक आइसक्रीम का इन्वेंशन एक छोटे से बच्चे की भूल की वजह से हुआ था। दरअसल 100 साल पहले एक 11 साल के बच्चे ने पानी में सौडा मिक्स करके रखा और चम्मच को उस ग्लास में छोड़कर वह बच्चा उसे पीना भूल गया। उस वक्त ठंड का मौसम था, सोडा चम्मच के साथ एक गिलास के अंदर जम गया था और फिर उसने जब उसे ऐसे खाया, तो उसे बड़े मजे आया और उसने जब यह सबको बताया, तो अमेरिका ते कन्फेक्शनर हैरी बर्ट को आइडिया आया, कि क्यों ना इस सोडा वॉटर में फ्लेवर्स डालकर स्टिक आइसक्रीम का इन्वेंशन किया जाए और तब से आज तक यह सब की फेवरेट है।
Things Invented by Mistake नंबर- 5
बबल रैप हम सभी को पसंद होता है, क्योंकि इसे फोड़ने में हमें मज़ा, जो आता है। इसके साथ ही साइकोलोजिकली भी ये प्रूव्ड है, कि बबल रैप को फोड़ने से स्ट्रेस कम होता है। लेकिन क्या आपको पता है, कि बबल रैप को आखिर किस पर्पस के लिए इन्वेंट किया गया था। दरअसल साल 1957 में इसे दीवारों पर डिजाइन बनाने के लिए इन्वेंट किया था। इसलिए पेंट के बॉक्स में बबल रैप को उसके साथ दिया जाता था। लेकिन दोस्तों बबल रैप दीवारों पर अच्छी डिजाइन बनाने में तो कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन इसके इन्वेंटर्स ने यह नोटिस किया, कि बबल रैप बॉक्स के अंदर पेंट को खराब होने से बचा पा रहा था। इसके बाद उन्होंने इसे वॉलपेपर की जगह पैकेजिंग में इस्तेमाल करने का फैसला कर लिया और तब से अब तक बबल रैप को आप हर एक पैकेजिंग के अंदर देख सकते हैं।
Things Invented by Mistake नंबर - 6
क्या आप जानते हैं, कि सब की मोस्ट फेवरेट ड्रिंक कोका-कोला को इन्वेंट करने का परपज सिर दर्द और एंजायटी को दूर करना था। कोका-कोला को जॉन स्टेट ने सर दर्द के स्टीथ पेम्बर्टन ने सिर दर्द के सिरप के लिए इन्वेंट किया था। लेकिन जब वह ये सिरप बना रहे थे, तब गलती से उनके मिक्सर में कार्बोनेटेड वॉटर गिर गया था। जब जॉन ने इस सिरप को टेस्ट किया, तो उन्हें इसका टेस्ट बहुत अच्छा लगा। बस तब से आज तक कोका-कोला का एक्जिस्टेंस बना हुआ है।
नंबर - 7
जो वैसलीन आप आज इस्तेमाल करते हैं, क्या आपको पता है उसका इन्वेंशन सिर्फ एक एक्सीडेंट था। वैसलीन का इन्वेंशन 1859 में एक केमिस्ट रॉबर्ट चेज़ ब्रोट ने गलती से कर दिया था। असल में दोस्तों वैसलीन पैट्रोल को रिफाइन करने के बाद बचा हुआ सब्सटेंस होती है, जिसे रोड वैक्स कहा जाता है। जिसे रिफाइनरी में काम करने वाले लोग साफ करते थे। पुराने जमाने में जब लोग ऑइल रिफाइनरी में काम करते थे, तो उन्हें बहुत सी चोटें लग जाती थी। वर्कर्स ने नोटिस किया, कि जब ये रोड वैक्स उनकी चोटो पर सफाई करते वक्त लग जाती थी, तो इससे उनकी चोटें ठीक होने लगी थी। जिसके बाद रोबर्ट चेज़ ब्रोट ने इस रोड वैक्स को वैसलिन का नाम दिया। बस तभी से लोगों ने वैसलीन को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
नंबर - 8
आपने चिपकने वाली चीज तो अपने कपड़ों में देखी होगी, असल में इसे वैलक्रो कहा जाता है। वैलक्रो के इस्तेमाल से हर काम आसान लगने लगता है। लेकिन क्या आपको पता है, वैलक्रो का इंवेंशन भी एक्सीडेंटली हुआ था। दरअसल 1941 में एक स्विस इंजीनियर जॉर्ज दी मैस्ट्रल अपने डॉग के साथ हाइकिंग कर रहे थे। जहां बर्ड ऑक नाम का पौधा जॉर्ज के कपड़ों और उनके डॉग के बालों से चिपक गया था। जिसके बाद जॉर्ज ने देखा की इसमें कुछ काटें जिसकी वजह से यह कपड़े और बालों से चिपक रहा है और इस तरह से जॉर्ज को वैलक्रो बनाने का आइडिया आया।
नंबर - 9
आज आपको गैस जलानी हो या सिगरेटस आपको मैचिस की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपको पता है, कि मैचिस का इन्वेंशन कैसे हुआ था। लेकिन क्या आपको पता है, कि मैचिस का इन्वेंशन 1826 में जॉन वॉकर नाम के केमिस्ट ने किया था। एक दिन जॉन हमेशा की तरह केमिकल्स की मदद से मेडिसिन बना रहे थे। जॉन लकड़ी की छोटी-छोटी स्टिक की मदद से केमिकल्स को मिला रहे थे। तभी एक सटीक पर केमिकल लगा रह गया और सुख गया। जिसके बाद जॉन ने जब उस केमिकल को हटाने के लिए उस स्टिक को जमीन पर रगड़ा, तो उसमें आग लग गई और इस तरह से उन्हें मैचिस बनाने का आइडिया आया।
नंबर - 10
चिंगम खाते हुए आपको हर रोज बहुत सारे लोग मिलते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि चिंगम का अविष्कार आखिर क्यों हुआ होगा। क्योंकि इससे हमें कोई ताकत या फायदा तो नहीं मिलता है। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की चिंगम का इन्वेंशन एक एक्सीडेंट था। जी हां चिंगम को वोल्टर ई डीमर ने गलती से इन्वेंट कर दिया था। असल में वॉल्टर रबड़ बनाने के लिए एक्सपेरिमेंटकर रहे थे। लेकिन जब उनका एक्सपेरिमेंट पूरा हुआ, तो उन्हें बबल्स वाले रबर जैसी चीज देखी। जिसके बाद इसके अंदर कलर और फ्लेवर्स ऐड करके उसे चिंगम का नाम दे दिया गया। असल में बबल की वजह से यह प्रोडक्ट बहुत जल्दी ही लोगों को पसंद आने लग गया था।
नंबर - 11
प्लास्टिक के बारे में तो आप सब जानते होंगे, प्लास्टिक बहुत यूजफुल तो होती है। लेकिन इसके बहुत सारे नुकसान भी होते हैं और सबसे बड़ा नुकसान तो पॉल्यूशन है, जो इससे होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि प्लास्टिक का इन्वेंशन एक्सीडेंटली हुआ था। दरअसल प्लास्टिक के इन्वेंशन से पहले शिलेक नाम के प्रोडक्ट को हर चीज के लिए जैसे सीडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन शिलेक बहुत महंगा होता था। लेकिन लियो हेंड्रीक बैक्लैंड ने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाने का सोचा, जिससे शिलेक को रिप्लेस किया जा सके। लेकिन जब लियो ने एक्सपेरिमेंट किया, तो गलती से ऐसा पदार्थ बना, जो आराम से मुड़ पा रहा था और मजबूत भी था और इस तरह से प्लास्टिक का इन्वेंशन हुआ।
ये भी पढ़ें- कैसा होता है अघोरियों का जीवन, मरने के बाद कैसे होता है उनका अंतिम संस्कार, यहां जानें सब
नंबर - 12
मैगी इस पूरी दुनिया में ज्यादातर लोगों की सबसे फेवरेट डिश है। लेकिन क्या आपको पता है की मैगी का इंवेंशन किसने, कब और क्यों किया था। दोस्तों मैगी का इन्वेंशन 1884 में स्विट्जरलैंड के ज्युलियस मैगी नाम के बिजनेसमैन ने किया था। दरअसल जूलियस बिजी वर्किंग वुमन एंड मां के लिए एक न्यूट्रिशस और जल्दी पकने वाले डिश इन्वेंट करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने मटर और बीस के पाउडर का एक मसाला बनाया। जिसे लोग आसानी से पका कर खा सकते थे, जिसके अंदर बाद में नूडल्स भी शामिल कर दिए गए थे।
जब मैगी को अमेरिका में पहली बार लॉन्च किया गया था, तब इसके अपीरियंस से लोगों को लगा, कि यह शायद रबड़ से बनती है। क्योंकि इसका ट्रैक्सचर किसी रबड़ की तरह था लेकिन फिर मैगी के टेस्ट ने अमेरिकन्स के दिल में जगह बना ली और फिर इसे इंडिया में भी लॉन्च किया गया था। तो अब अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी और आप आगे भी ऐसे ही अमेजिंग वीडियो देखना चाहते हैं, तो प्लीज हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और ऑल नोटिफिकेशन बैल आईकन ऑन कर दो, ताकि हमारी फीचर वीडियो का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके पास आए।
ये भी पढ़ें- इतिहास के 20 ऐसे हैरान करने वाले तथ्य, जो आपको दंग कर देंगे