Delhi Raja Garden Fire: पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर भयानक हादसा हुआ, जिसने तीन परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की इमारत में अचानक लगी आग ने तीन युवाओं की जान ले ली, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं।
23 वर्षीय आयुषी, 21 वर्षीय अमनदीप कौर और रवि नाम के युवक का सपनों भरा भविष्य इस आग की लपटों में जलकर राख हो गया। तीसरी मंजिल पर स्थित दफ्तर में फंसे इन चार लोगों में से एक की जान तो बच गई है, लेकिन वह अभी भी मौत से जूझ रहा है। अस्पताल में भर्ती इस युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
आग की लपटों में फंसे युवा-
यह तीन मंजिला इमारत, जिसमें बेसमेंट भी है, सामान्य दिनों में व्यापारिक गतिविधियों से भरी रहती है। लेकिन सोमवार दोपहर अचानक तीसरी मंजिल से उठती धुआं और आग की लपटों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आसपास के लोगों ने बताया, कि चीखने की आवाजें सुनाई दे रही थीं और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे।
दिल्ली दमकल सेवा की टीम को तुरंत खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल पर पहुंचकर चारों फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के बाद सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन धुएं और आग से हुई गंभीर चोटों के कारण तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका।
Delhi: A fire broke out at an electronics showroom in Raja Garden, leaving two dead; a girl and a boy; and three critically injured. Firefighters rescued four people, extinguished the blaze, and the injured are undergoing treatment in hospital
— IANS (@ians_india) August 18, 2025
BJP MLA Kailash Gangwal says, "As… pic.twitter.com/m6mUxCFw0o
परिवारों का दुख-
अमर उजाला के मुताबिक, आयुषी और अमनदीप कौर जैसी युवतियां अपने करियर की शुरुआत में थीं। 23 साल की आयुषी के पिता ने रोते हुए बताया, कि वह बहुत मेधावी थी और घर की इकलौती बेटी थी। उसके सपने अभी पूरे होने बाकी थे। वहीं 21 वर्षीय अमनदीप कौर के परिवार का कहना है, कि वह पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करती थी ताकि घर की आर्थिक मदद कर सके। रवि के परिवार वाले भी गहरे दुख में डूबे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन करेगा चुनाव बॉयकॉट? RJD नेता ने दिया जवाब
पुलिस की जांच शुरू-
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत छानबीन शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है, कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। क्या यह शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ या कोई और वजह है, इसकी विस्तृत जांच हो रही है। पुलिस ने इमारत के मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
STORY | Fire breaks out at shop in Delhi's Raja Garden; 4 faint
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2025
READ: https://t.co/ZIkTxwYkyf pic.twitter.com/QkteWM7Vbn
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली थी और धुएं की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया था। तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों के पास भागने का कोई रास्ता नहीं था। दमकल की टीम ने सीढ़ी का इस्तेमाल करके उन्हें बाहर निकाला था।
ये भी पढ़ें- Vote चोरी पर EC ने नहीं दिए सीधे जवाब, तो कांग्रेस ने टेढ़े सवाल से कसा तंज, गाय और चिप्स..