Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर रामदेव बाबा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ हंसा भी रहा है। दरअसल यह वीडियो एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है, जिसमें रामदेव बाबा भी शामिल हुए थे। दरअसल इस वीडियो में बाबा रामदेव पत्रकार को कुश्ती की चुनौती देते है। लेकिन जब यह ये मुकाबला शुरु होता है, तब लोगों को सोच से अलग नज़ारा देखने को मिलता है। इससे वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या-
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि रामदेव बाबा पत्रकार को कुश्ती की चुनौती दे रहे हैं। लेकिन जैसे ही यह कॉम्पटीशन शुरु होता है, तो देखकर पता चलता है कि बाबा रामदेव जिस पत्रकार से चुश्ती लड़ रहे हैं, वह कच्चा खिलाड़ी नहीं है, वह बाबा के हर दांव-पेच से अपना बचाव करते हुए नज़र आ रहा है।
अमर उजाला के पत्रकार को बाबा रामदेव ने मंच पर ही पटक दिया।
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) December 21, 2025
ज़्यादा सवाल पूछने वालों का यही हाल किया जाना चाहिए 🤪🤣@AmarUjalaNews pic.twitter.com/4m266Y8Bl5
फैमली बैग्राउंड कुश्ती से जुड़ा-
दरअसल इस वीडियो में रामदेव बाबा के साथ जो पत्रकार कुश्ती लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं, वह मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं और उनका फैमली बैग्राउंड कुश्ती से जुड़ा हुआ है। इसलिए वह आसानी से बाबा रामदेव के दांव-पेच से बचते हुए नज़र आ रहे हैं। हालांकि बाबा रामदेव एक बार पत्रकार को ज़मीन पर लानेमें कामयाब रहते हैं, लेकिन पत्रकार तुरंत अपने आपको संभाल लेते हैं। फिर दोनों खिलाड़ी मुस्कुराने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: देर रात रेलवे ट्रैक पर चढ़ी SUV, कैमरे में कैद हुई घटना, देखें वायरल वीडियो
लोगों के कमेंट्स-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी लोग कमेंट कर रहे हैं, कुछ ने बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए कहा, कि वह इस उम्र में भी काफी फिट हैं। वहीं कुछ का कहना है, कि उन्होंने पत्रकार को कम आंका। एक अन्य यूज़र का कहना है, कि ऐसा करके बाबा ने खुद को ही मुर्ख साबित कर दिया। वहीं पत्रकार की बात की जाए, तो उनके पिता एक सम्मानित पहलवान थे, इसके साथ ही उनके दादा भी अपने समय के दिग्गज पहलवान थे।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अहमदाबाद में पुलिसकर्मी ने सरेआम मारा महिला ड्राइवर को थप्पड़, वीडियो हो रहा वयारल



