Noida Fire: शनिवार की शाम नोएडा के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास एक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके की रफ्तार थाम दी। शाम करीब 7 बजे एक स्कॉर्पियो मॉडल की SUV अचानक सड़क के बीच में धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए और चंद मिनटों में ही भीड़ इकट्ठा हो गई। यह वाकया पीक ट्रैफिक के समय हुआ, जिसकी वजह से पूरे इलाके में भारी जाम लग गया।
अचानक कैसे भड़की आग-
द् डेली जागरण की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रही थी, जब अचानक इसके बोनट से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया और पूरा बोनट जलने लगा। गाड़ी में सवार लोगों ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित किया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी SUV खतरे में आ गई। आसपास के लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी और ट्रैफिक पुलिस को भी बुलाया गया।
सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती स्कॉर्पियो माॅडल की कार के बोनट में शनिवार शाम करीब सात बजे आग लग गई। अग्निशमन टीम ने एक गाड़ी की मदद से आग को बुझा दिया। तत्काल आग को एक गाड़ी की मदद से बुझा दिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। pic.twitter.com/TiAMxgNL2W
— नीरज तिवारी 🇮🇳 Neeraj Tiwari (@OMG_neeraj) November 22, 2025
फायर ब्रिगेड की तुरंत कार्रवाई-
जैसे ही फायर ब्रिगेड विभाग को इस हादसे की जानकारी मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने बिना देर किए आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया, कि SUV का बोनट पूरी तरह से आग की चपेट में था। अग्निशमन कर्मियों ने अपनी गाड़ी और उपकरणों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया। सबसे राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। न तो गाड़ी में सवार लोग घायल हुए और न ही आसपास के किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-
हादसे की घटना का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है, कि कैसे सड़क के बीचोंबीच खड़ी SUV से धुएं के गुबार उठ रहे हैं और आग की लपटें बोनट को निगल रही हैं। आसपास खड़े लोग दूर से ही इस नजारे को देख रहे थे। कुछ लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तो कुछ हादसे के बारे में बात कर रहे थे। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है, कि फायर ब्रिगेड की टीम किस तरह से प्रोफेशनली आग को बुझाने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- GRAP 3 में दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी ऑफिस WFH पर शिफ्ट होंगे? स्कूल ऑनलाइन? यहां जानें पूरी डिटेल
घंटों तक रहा ट्रैफिक जाम-
चूंकि यह हादसा शाम के पीक ऑवर्स में हुआ था, इसलिए पूरे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम हो गया। सेक्टर-18 वैसे भी नोएडा का सबसे बिजी एरिया माना जाता है जहां शॉपिंग मॉल्स, मेट्रो स्टेशन और ऑफिस होने की वजह से हमेशा भीड़ रहती है। शनिवार की शाम तो खैर वीकेंड की वजह से और भी ज्यादा लोग बाहर थे। ऐसे में जब सड़क के बीच में गाड़ी जलने लगी तो पूरा ट्रैफिक ठप हो गया। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। बच्चों के साथ फैमिलीज परेशान हो गईं और ऑफिस से घर लौट रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के ऑफिसों में सिर्फ 50% स्टाफ? जानिए संशोधित GRAP में वर्क फ्रॉम होम के बारे में क्या है नया



